Patna News: पटना के इस अस्पताल में जल्द शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, पूरे किए 6 साल

Patna News: सवेरा कैंसर हॉस्पिटल, पटना के 6 साल पूरे किए. इस अवसर पर अस्पताल के संस्थापक डॉ. वीपी सिंह ने सोमवार को केक काटकर सभी कर्मियों को बधाई दी. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर्स, स्टाफ और मरीजों ने कैंसर के इलाज में हॉस्पिटल के उल्लेखनीय योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा की. मौके पर डॉ. वीपी सिंह ने कहा कि साल 2019 में स्थापित सवेरा कैंसर हॉस्पिटल का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर जांच, इलाज और जनजागरूकता को बिहार सहित पूरे पूर्वी भारत में पहुंचाना है.

By Paritosh Shahi | August 5, 2025 8:03 AM
an image

Patna News: सवेरा कैंसर हॉस्पिटल ने बीते 6 वर्षों में 25000 से अधिक मरीजों को परामर्श और इलाज प्रदान किया है तथा 60 से अधिक कैंसर जागरूकता और स्क्रीनिंग शिविर राज्य के दूर-दराज इलाकों में सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी के शुरुआत करने की घोषणा की.

उन्होंने मिनिमली इनवेसिव (कम चीरफाड़ वाली) तकनीक पर आधारित इस सर्जरी को अधिक सटीक, सुरक्षित और कम दर्दनाक बताया. उन्होंने कहा कि इससे मरीजों की रिकवरी भी तेज हो सकेगी. यह न केवल बिहार बल्कि पूरे पूर्वी भारत के कैंसर मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी.

क्या बोले डॉ. वीपी सिंह

डॉ. वीपी सिंह ने कहा, “यह छह वर्षों की यात्रा समर्पण, करुणा और लगातार प्रयासों की कहानी है. हमने तकनीक, अनुभव और सेवा भाव को एक साथ जोड़कर हजारों जिंदगियों को उम्मीद और जीवन दिया है. हमारा लक्ष्य है कि अगली पंक्ति तक कैंसर देखभाल की सुविधाएं पहुंचें, ताकि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में अपनी जिंदगी न गंवाए.”

किन सुविधाओं से लैस है

सवेरा कैंसर हॉस्पिटल न केवल आधुनिक रेडिएशन और कीमोथेरेपी जैसी तकनीकों से लैस है, बल्कि यह समाज में कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने की मुहिम में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. अस्पताल द्वारा आर.एस. मेमोरियल कैंसर सोसाइटी के सहयोग से चलाए जा रहे मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग अभियान को राज्य सरकार और कई सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिला है.

इस छह वर्ष की यात्रा पर मरीजों और उनके परिजनों ने भी अपने अनुभव साझा किए. कई लोगों ने बताया कि कैसे सवेरा ने उन्हें न केवल चिकित्सा सुविधा दी, बल्कि मानसिक और सामाजिक सहयोग भी प्रदान किया.

हॉस्पिटल ने आने वाले वर्षों में बिहार के हर जिले तक मोबाइल कैंसर यूनिट पहुँचाने की योजना भी साझा की, जिससे गरीब और दूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग भी समय पर जांच और इलाज पा सकें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version