Patna News: सवेरा कैंसर हॉस्पिटल ने बीते 6 वर्षों में 25000 से अधिक मरीजों को परामर्श और इलाज प्रदान किया है तथा 60 से अधिक कैंसर जागरूकता और स्क्रीनिंग शिविर राज्य के दूर-दराज इलाकों में सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी के शुरुआत करने की घोषणा की.
उन्होंने मिनिमली इनवेसिव (कम चीरफाड़ वाली) तकनीक पर आधारित इस सर्जरी को अधिक सटीक, सुरक्षित और कम दर्दनाक बताया. उन्होंने कहा कि इससे मरीजों की रिकवरी भी तेज हो सकेगी. यह न केवल बिहार बल्कि पूरे पूर्वी भारत के कैंसर मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी.
संबंधित खबर
और खबरें