पटना डीएम ने आदेश में क्या लिखा
पटना डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को अपने आदेश में लिखा, “जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान की स्थिति बनी हुयी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इस वजह से मैं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत पटना जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर सुबह 08:30 बजे से पहले और शाम 03:30 बजे के पश्चात् प्रतिबंध लगाता हूं. विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया जाता है कि वे आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियाँ को पुनर्निधारित करेंगे. प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. यह आदेश पटना जिले में 1 फरवरी से 08 फरवरी तक प्रभावी रहेगा.”
बिहार के 12 जिलों में घना कुहासा का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने बिहार के 12 जिलों में घना कुहासा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार शामिल है.
इसे भी पढ़ें: Success Story: किसान के लाल ने किया कमाल, BPSC परीक्षा पास कर बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी