पटना में पत्नी ने 10 लाख की सुपारी देकर पति की करवायी हत्या, ड्राइवर के साथ मिलकर शूटर से मरवा दी गोली

Patna News: पटना में स्कूल संचालक की हत्या मामले का खुलासा हुआ. पत्नी ने ही स्कूल संचालक की हत्या की साजिश रची थी. ड्राइवर लाइनर का काम कर रहा था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 12, 2025 8:52 AM

पटना में स्कूल संचालक अजीत कुमार की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने ही रची थी. संपत्ति के लोभ में अजीत की पत्नी ने अपने पति को ही रास्ते से हटाने की तैयारी कर ली. पति की हत्या करवाने के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दी. शूटर को हायर किया और पति को गोली मरवा दी. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली. मृतक की आरोपित पत्नी समेत उसके प्राइवेट ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.

मृतक की पत्नी और ड्राइवर गिरफ्तार

पटना के खगौल में स्कूल संचालक अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी रीता सिन्हा और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. हत्या में जिन दो बाइक और फोन का इस्तेमाल किया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने इस हत्याकांड के बारे में कई खुलासे किए.

ALSO READ: बिहार में 100 यूनिट तक बिजली फ्री! नीतीश सरकार कर रही तैयारी, योजना कब से होगी लागू?

लाइनर बना ड्राइवर, मास्टरमाइंड निकली मृतक की पत्नी

सिटी एसपी ने बताया कि 6 जुलाई की रात को खगौल रोड में डीएवी स्कूल के सामने अजीत कुमार की हत्या हुई थी.सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया और टेक्निकल सबूत जमा किए गए तो शूटरों की पहचान कर ली गयी. लाइनर की भूमिका शाहवुर का मंशु कुमार निभा रहा था जो ड्राइवर है. उसे वाराणसी से गिरफ्तार किया गया. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड आरएन सिन्हा बीडी पब्लिक स्कूल की संचालिका रीता सिन्हा है. जो मृतक की पत्नी है.

संपत्ति हड़पने के लिए करवा दी हत्या

सिटी एसपी ने बताया कि आरएन सिन्हा बीडी पब्लिक स्कूल की जमीन रीता सिन्हा के पति अजीत के नाम थी. रीता के पति उस जमीन को बेचने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन रीता को यह खटकने लगा था. वह स्कूल की जमीन और अन्य संपत्ति अपने नाम करवाना चाहती थी. जिसके लालच में उसने अपने पति की हत्या का ही प्लान तैयार कर लिया.

10 लाख रुपए की दी थी सुपारी

रीता ने लाइनर के साथ मिलकर शूटरों से अपने पति अजीत की हत्या करवा दी. इसके लिए उसने 10 लाख रुपए में शूटरों से डील की थी. एडवांस के तौर पर तीन लाख रुपए भी दिए थे. सिटी एसपी ने बताया कि शूटर समेत पांच अन्य लोगों की पहचान हो गयी है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Next Article