6 महीने में ही क्यों बदल गयी पटना पुलिस की पूरी टीम? SSP अवकाश कुमार को अब नहीं मिली फील्ड पोस्टिंग
Patna Police News: एसएसपी समेत पटना पुलिस की पूरी टीम बदल दी गयी. छह महीने में ही पटना में नया एसएसपी लाना पड़ा. इसके पीछे की वजह क्या है, इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा है. हालांकि क्राइम ग्राफ को लेकर भी एक चर्चा छिड़ी है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | June 15, 2025 7:12 AM
बिहार सरकार ने शनिवार को 18 IPS अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की. पटना के एसएसपी अवकाश कुमार को हटाया गया. IPS कार्तिकेय शर्मा अब पटना के नए एसएसपी होंगे जो अभी पूर्णिया के पुलिस कप्तान हैं. पटना में सिर्फ एसएसपी ही नहीं बल्कि सीनियर पुलिस अफसरों की पूरी टीम ही बदल दी गयी है. सिटी एसपी पूर्वी, मध्य और पश्चिमी का भी तबादला किया गया है. इसके पीछे की कुछ संभावित वजह भी चर्चे में है.
पटना एसएसपी अवकाश कुमार की फील्ड पोस्टिंग हटायी गयी
पटना के वर्तमान एसएसपी अवकाश कुमार को फील्ड से हटाकर बीएमपी भेज दिया गया है. IPS अवकाश कुमार केवल 6 महीने ही पटना के पुलिस कप्तान बनकर रह सके. अवकाश कुमार दिसंबर 2024 में पटना के एसएसपी बनाए गए थे. अब जब पटना में पुलिस अफसरों की पूरी टीम को बदला गया तो चर्चा छिड़ी कि आखिर इसके पीछे वजह क्या हो सकती है.
नयी पोस्टिंग की बात करें तो एसपी (सेंट्रल) स्वीटी सहरावत को पूर्णिया का एसपी बनाया गया है. वहीं सिटी एसपी (पूर्वी) डॉ. के रामदास को बिहार पुलिस अकादमी राजगी का पुलिस अधीक्षक सह सहायक निदेशक बनाया गया है. एसपी (पश्चिमी) सरथ आरएस को सुपौल एसपी बनाया गया है.
पटना में बेखौफ दिखने लगे अपराधी
बात राजधानी पटना की करें तो इन दिनों अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता दिखा. पिछले दिनों पटना के पॉश इलाके में बेखौफ होकर अपराधियों ने फायरिंग की और आसानी से भाग निकले थे. इस घटना ने पटना पुलिस की गंभीरता और ड्यूटी के रवैये पर सवाल खड़े किए थे. वहीं एक के बाद एक करके लगातार डबल मर्डर ने पटना पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी. हालांकि ताबड़तोड़ एनकाउंटर भी पिछले दिन हुए लेकिन हत्या की बढ़ती घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल भी खड़े किए.
5 महीने में 116 मर्डर, तीन दर्जन रेप की घटनाएं
अपराध के ग्राफ की बात करें तो इस साल जनवरी से मई तक पटना जिले में 116 मर्डर हुए हैं. यह आंकड़ा केवल मई महीने तक का है. इनमें 48 लूट, 36 बलात्कार, 10 डकैती और छिनतई की 33 व रंगदारी की 13 घटनाएं हैं. इनमें मोबाइल छिनतई की घटनाएं शामिल नहीं हैं. अप्रैल और मई महीने में एक दर्जन से अधिक चेन स्नेचिंग की घटना हुई. पॉश इलाकों में बेखौफ होकर अपराधियों ने सोने की चेन गले से छीनी और फरार हुए. वहीं एक्शन के रूप में पुलिस ने इस अवधि में कुल 14962 आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.