IPS कार्तिकेय शर्मा को यूं ही नहीं बनाया गया पटना का SSP, एनकाउंटर से लेकर इन एक्शन ने बनायी मजबूत छवि…
Patna SSP: पटना के नए एसएसपी अब आइपीएस कार्तिकेय शर्मा होंगे. पूर्णिया में अभी एसएसपी के रूप में अपनी सेवा दे रहे कार्तिकेय शर्मा को क्यों पटना की कमान सौंपी गयी, इसके बारे में जानिए.
By ThakurShaktilochan Sandilya | June 15, 2025 6:42 AM
बिहार सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल शनिवार को किया और पटना में नये पुलिस कप्तान की तैनाती कर दी. पटना समेत पांच जिलों में नये एसपी दिए गए. 18 IPS अफसरों का तबादला किया गया. सबसे अधिक चर्चे में पटना एसएसपी का पद है. पूर्णिया के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को अब पटना एसएसपी बनाया गया है. जबकि पटना के वर्तमान एसएसपी अवकाश कुमार की फील्ड पोस्टिंग हटा दी गयी है. उन्हें बीएमपी का समादेष्टा बनाया गया है. पटना के नये एसएसपी कार्तिक शर्मा पूर्णिया पोस्टिंग के दौरान से ही बेहद सुर्खियों में रहे हैं. अब पटना के लॉ-एंड-ऑर्डर की कमान उनके हाथों में होगी.
2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं कार्तिकेय शर्मा
पटना के एसएसपी बने कार्तिकेय शर्मा वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्ष 2024 के सितंबर माह में इन्हें पूर्णिया का एसपी बनाया गया था. इसके पहले कार्तिकेय शर्मा वैशाली, शेखपुरा, लखीसराय आदि जिलों में एसपी के पद पर रह चुके हैं.
सीवान में एसडीपीओ तो लखीसराय में पहली बार बने एसपी
कार्तिकेय शर्मा प्रोबेशन पीरियड में वे सीवान में एसडीपीओ के पद पर काम कर चुके हैं. एसपी के पद पर सबसे पहले लखीसराय जिले में तैनाती हुई थी. वर्ष 2021-22 में इन्होंने शेखपुरा में एसपी के पद पर रहते हुए हथौड़ा से कूच-कूच कर हत्या वाले कांड का खुलासा किया था.
पूर्णिया पोस्टिंग में बेहद सुर्खियाें में रहे
कार्तिकेय शर्मा की पहचान बेहद तेज-तर्रार आइपीएस अफसरों में है. पिछले साल सितंबर में उनकी पोस्टिंग पूर्णिया जिले में एसएसपी के रूप में हुई थी. पूर्णिया में चार्ज लेते ही कार्तिकेय शर्मा पूरे एक्शन में दिखे थे. कई एनकाउंटर भी इनके कार्यकाल में हुए. वहीं सांसद पप्पू यादव को कथित रूप से लॉरेंस गैंग से मिली धमकी मामले में बड़ा खुलासा भी बेहद कम समय में पुलिस ने किया था. जिसके बाद कार्तिकेय शर्मा की तारीफ और बढ़ी थी. ऐसे अनेक गतिविधियों के कारण कार्तिकेय शर्मा से उम्मीद बढ़ी रहेगी कि राजधानी पटना में अपराध पर लगाम लगाने में वो सफल होंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.