पटना SSP का एक्शन, 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, शिक्षा माफिया से जुड़ा है मामला
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने शिक्षा माफिया के फरार होने के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है.
By Paritosh Shahi | October 17, 2024 5:55 PM
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने शिक्षा माफिया प्रेम प्रकाश विद्यार्थी के फरार होने के मामले में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. जेल में बंद शिक्षा माफिया चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था. इसी मामले में अब लिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है. इसमें एक दारोगा, एक हवलदार सहित चार पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है. आने वाले दिनों में सभी पुलिसकर्मियों पर अब विभागीय कार्रवाई होगी. बता दें कि बेउर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर शिक्षा माफिया उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गया था. इस दौरान वो हिंद रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठने लगे थे. अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना एसएसपी 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
ऐसे करता था फर्जीवाड़ा
प्रेम प्रकाश ने कई राज्यों में अपना जाल फैला रखा था. उगाही के लिए उसने कई तरीके अपनाये था. मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में कोटे से एडमिशन दिलाने का दावा कर छात्रों के अभिभावकों को वो झासे में लेता था. बताया जाता है कि एडमिशन के नाम पर प्रेम 40 से 50 लाख रुपये लेता था.
2022 में हुआ था केस दर्ज
पहली बार इसके गिरोह में शामिल नीरज पर 2022 में पटना के एक थाने में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का केस दर्ज हुआ था. पटना के ही एक बड़े मॉल में नीरज ने अपना कार्यालय खोल रखा था, ताकि लोगों को इसके गोरखधंधा के बारे में शक न हो. वहीं, इस मामले का मास्टरमाइंड प्रेम यूपी के वाराणसी में अपना धंधा चल रहा था. चलती ट्रेन से प्रेम के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. अब इसी मामले में पटना एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.