जनसुराज की बिहार बदलाव रैली से पहले प्रशांत किशोर को लगा जोरदार झटका, सामने खड़ी हुई बड़ी चुनौती

Prashant Kishor: पटना में तेज़ आंधी और बारिश ने जन सुराज पार्टी की तैयारियों को झटका दिया. मरीन ड्राइव के पास कार्यकर्ताओं के रुकने के लिए लगाए गए टेंट तेज़ हवाओं में उड़ गए, जिससे रैली से पहले अफरा-तफरी मच गई और रातभर भगदड़ का माहौल रहा.

By Anshuman Parashar | April 10, 2025 9:55 PM
an image

Prashant Kishor: गुरुवार देर शाम पटना में आई तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की तैयारियों को जोरदार झटका दिया. मरीन ड्राइव के पास लगाए गए उस टेंट सिटी को तेज़ हवाएं उड़ा ले गईं, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के रुकने की व्यवस्था की गई थी. यह टेंट ‘बिहार बदलाव रैली’ में भाग लेने आए कार्यकर्ताओं के लिए लगाया गया था. अब रैली से एक दिन पहले ही पार्टी को आपात स्थितियों से जूझना पड़ रहा है.

पार्टी नेताओं ने संभाली स्थिति, फिर से हो रही व्यवस्था

घटना की जानकारी मिलते ही जन सुराज पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया. देर शाम तक नए टेंट और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था करने की कोशिशें चलती रहीं. शुक्रवार को गांधी मैदान में प्रशांत किशोर की ‘बिहार बदलाव रैली’ आयोजित होनी है, जिसे लेकर अब तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं.

ये भी पढ़े: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का मास्टरस्ट्रोक, इस शहर को दिया सिक्स लेन और तीन ROB की मेगा सौगात

रैली को लेकर कार्यकर्ताओं का जोश कायम

हालात विपरीत होने के बावजूद जन सुराज कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ जुटे हुए हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार की रैली पहले से भी अधिक जोश के साथ होगी और प्रशांत किशोर पटना की धरती से बदलाव का बिगुल फूंकेंगे.

इस रैली में राज्यभर से हजारों लोग जुटेंगे, जो एक नई और प्रभावी व्यवस्था की उम्मीद में हैं. किशोर ने कहा कि यह रैली उन सभी लोगों के लिए एक साझा मंच होगी, जो चाहते हैं कि बिहार भी देश के अन्य विकसित राज्यों की तरह तरक्की करे. उन्होंने बताया कि रैली में शामिल होने के लिए दोपहर 3 बजे से लोग गांधी मैदान पहुंचेंगे और यह आयोजन एक नई राजनीति की शुरुआत का संकेत देगा, जिसका मकसद बिहार को एक बेहतर दिशा में ले जाना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version