‘कंपनी अच्छी नहीं है, यहां…’ युवती ने सुसाइड से पहले हाथ पर लिखा, पटना में दो स्टाफ की खुदकुशी की गुत्थी उलझी

पटना में एक कंपनी के दो स्टाफ ने दो दिन के अंदर खुदकुशी कर ली थी. एक महीना बीतने को चला लेकिन इन दोनों खुदकुशी के मामले अबतक उलझे ही हुए हैं. मौत की वजह क्या थी. इसके तह तक पुलिस अबतक नहीं पहुंच सकी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 24, 2025 8:13 AM
an image

पटना में एक ही कंपनी में दो कर्मियों ने खुदकुशी कर ली. दोनों आत्महत्या की गुत्थी अभी उलझी ही हुई है. दो दिन के अंदर में एक के बाद एक करके युवक और युवती ने अपनी जान दे दी. युवती ने अपने हाथ पर एक मैसेज भी लिखा था जिसमें उसने कुछ संकेत दिए. लेकिन पुलिस की जांच अभी तक सुस्त ही है. 21 और 22 मार्च को हुई इस आत्महत्या की वजह क्या है, अबतक सामने नहीं है.

कंपनी के स्टाफ सचिन ने की खुदकुशी

रूपसपुर थाना इलाके में एक माइक्रो फाइनांस कंपनी के दो स्टाफ ने खुदकुशी पिछले दिनों कर ली. सचिन और अनन्या की मौत पहेली बनी हुई है. कंपनी के स्टाफ सचिन ने 21 मार्च को आत्महत्या की थी. रुपसपुर के गायत्री नगर में सचिन रहते थे और पंखे से फांसी का फंदा बनाकर उसने खुदकुशी कर ली थी. उनके खुदकुशी की जानकारी पुलिस को अगले दिन 22 मार्च को मिली थी.

ALSO READ: ‘पहलगाम में कल की रात भारी थी.. कोहराम मचा था..’ 25वीं सालगिरह पर कश्मीर गए दंपति की आपबीती पढ़िए

अगले ही दिन उसी कंपनी की अनन्या ने कर ली आत्महत्या

जिस दिन पुलिस को सचिन की खुदकुशी की जानकारी मिली उसी दिन उस कंपनी की एक महिला स्टाफ ने आत्महत्या कर ली. अभी सचिन की खुदकुशी के केस में पुलिस उलझी थी, तबतक अनन्या के आत्महत्या का मामला सामने आ गया. अनन्या के भाई शुभम ने कंपनी के अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है और बहन की खुदकुशी की वजह इसे बताया.

खुदकुशी से पहले हाथ पर लिखा…

अनन्या ने खुदकुशी से पहले अपने हाथ पर यह भी लिखा था कि कंपनी अच्छी नहीं है, कोई मर जाता है तो किसी को फर्क नहीं पड़ता है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कंपनी के किसी अधिकारी से अबतक कोई पूछताछ तक नहीं की.

थानाध्यक्ष बोले…

घटना के एक महीने बीतने के बाद भी अबतक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तक पुलिस को हासिल नहीं हो सकी है. अनन्या की मौत का मामला भी अभी अनसुलझा ही है. रुपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version