Vande Bharat: पटना-टाटानगर वंदे भारत कल से शुरू, जानिए एग्जीक्यूटिव क्लास और CC का किराया
Vande Bharat : पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna-Tatanagar Vande Bharat Express) टाटानगर से सुबह 5:30 बजे खुलेगी और 12:45 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में टिकट बुकिंग शुरू हो गई है.
By Paritosh Shahi | September 17, 2024 7:09 AM
Vande Bharat : पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में टिकट बुकिंग शुरू हो गयी है. 18 सितंबर से यह ट्रेन चलेगी. सोमवार की रात नौ बजे तक इस ट्रेन में कुल 59 टिकट बुक हुए थे, जिनमें 48 टिकट चेयरकार, तो 11 टिकट एक्जीक्यूटिव क्लास के हैं. आठ कोच वाली इस ट्रेन में पटना से टाटानगर तक चेयरकार (CC) का किराया 1505 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास (EC) का किराया 2570 रुपये है. बिहार में गया व कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन, बोकारो स्टील सिटी, मुरी व चांडिल में इसका ठहराव होगा. सोमवार को छोड़ कर यह सप्ताह में छह दिन चलेगी. रविवार को पीएम ने स्पेशल ट्रेन के रूप में इसका उद्घाटन किया था. पटना से टाटानगर की दूरी सात घंटे 15 मिनट में तय करेगी.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Patna-Tatanagar Vande Bharat Express Train) टाटानगर से सुबह 5:30 बजे खुलेगी, जो चांडिल में 6 बजे, मुरी में 7:13 बजे, बोकारो में 8:08 बजे, गोमो में 8:53 बजे, पारसानाथ में सुबह 9:05 बजे, कोडरमा में 9:53 बजे, गया में 11:05 बजे रुकते हुए 12:45 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचेगी. वहीं, पटना से यह ट्रेन दोपहर 2:15 बजे खुलेगी, जो गया में 3:30 बजे, कोडरमा में 4:38 बजे, पारसनाथ में 5:43 बजे, गोमो में 5:48 बजे, बोकारो में 6:45 बजे, मुरी में 7:23 बजे, चांडिल में रात 8:53 बजे रुकते हुए रात 9:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.