Patna News: पटना में एक बार फिर पुलिसकर्मियों की जान पर बन आई. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में 24 जून की रात एक थार सवार युवक ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. गनीमत रही कि समय रहते जवानों ने खुद को हटा लिया, वरना एक और अटल पथ जैसी दर्दनाक घटना सामने आ सकती थी.
सीट बेल्ट नहीं पहनने पर रोका, आरोपी ने थार चढ़ाने की कोशिश
घटना चितकोहरा पुल के पास उस वक्त हुई जब एयरपोर्ट की दिशा से आ रही एक थार वाहन को पुलिस ने जांच के लिए रोका. वाहन पर ब्लैक नंबर फ्रेम लगी थी और सवार युवक व महिला ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी. यातायात प्रभारी अंशू और उनकी टीम ने जब रुकने का इशारा किया, तो ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार अचानक बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों की ओर गाड़ी घुमा दी.
पुलिसकर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए खुद को पीछे खींचा, जिससे जान बच गई। आरोपी मौके से फरार हो गया और गाड़ी की नंबर प्लेट तक नोट नहीं हो सकी.
CCTV खंगालकर दबोचा आरोपी, महिला साथी के साथ था थार में
घटना के बाद गर्दनीबाग थाना पुलिस ने दो दिनों तक इलाके के CCTV फुटेज खंगाले. तब जाकर आरोपी की पहचान हुई. गुरुवार रात पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ थार गाड़ी में बैठी महिला की भी पहचान की जा रही है. ASI संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी एयरपोर्ट की ओर से आ रहा था और सीट बेल्ट व रजिस्ट्रेशन नियमों का उल्लंघन कर रहा था.
12 जून की घटना का दर्द अब भी ताजा, एक और हादसा होते-होते टला
गौरतलब है कि 12 जून को अटल पथ पर भी इसी तरह की घटना में SK पुरी थाना की महिला सिपाही कोमल कुमारी की मौके पर मौत हो गई थी. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चेकिंग के दौरान पहले से खड़ी स्कॉर्पियो और पुलिस टीम को कुचल दिया था. SI दीपक मणि और ASI अवधेश कुमार गंभीर रूप से घायल हुए थे.
कोमल की मौत ने पूरे विभाग को झकझोर कर रख दिया था. उनकी मां रंजू देवी ने बताया कि कोमल ही घर की कमाने वाली थी, और उसके पिता बाहर काम करते हैं. वह हाल ही में गौरीचक से श्रीकृष्णापुरी थाना में ट्रांसफर हुई थी.
पुलिस ने कहा अब नहीं बख्शे जाएंगे ऐसे हमलावर
पटना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब कानून से खेलने वाले वाहनचालकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. SSP स्तर से भी निर्देश जारी किए गए हैं कि हर चेकिंग प्वाइंट पर CCTV मॉनिटरिंग और ट्रैफिक टीम की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान