Amrit bharat express: पटना से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस अब दौड़ेगी. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी आ रहे हैं. वहीं से इसे वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. अधिकत 130 की स्पीड से यह ट्रेन दौड़ेगी. ट्रेन का रैक पटना पहुंच चुका है. उद्घाटन वाले दिन राजेंद्र नगर टर्मिनल से यह ट्रेन सुबह 11:45 में रवाना होगी और 12 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. दिल्ली अगले दिन सुबह 4 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी. 15 घंटे 45 मिनट में दिल्ली का सफर तय होगी. इस ट्रेन में कुल 22 कोच हैं. रेड और ग्रे रंग की इस ट्रेन में स्लीपर और जेनरल बोगी है. ट्रेन में एक भी एसी बोगी नहीं है. मोबाइल चर्जिंग, बॉटल रखने की जगह आदि की सुविधा ट्रेन में दी गयी है. शुक्रवार को इस ट्रेन का उद्घाटन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें