Patna To Delhi Train: होली के बाद दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है. 18 मार्च को पटना से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन मंगलवार को शाम 5:50 बजे पटना जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन का सफर लगभग 16 घंटे का होगा और यह डीडीयू, प्रयागराज और गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली जाएगी.
राजगीर से आनंद विहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन
पटना के अलावा 18 मार्च को ही राजगीर से आनंद विहार के लिए भी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन रात 11:30 बजे राजगीर से रवाना होगी और 2:10 बजे पटना पहुंचेगी. इसके बाद यह आनंद विहार के लिए रवाना होगी, जिससे बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
पटना से जालना के लिए भी चली होली स्पेशल ट्रेन
होली के बाद ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए पटना से जालना के लिए भी स्पेशल ट्रेन रवाना की गई है. यह ट्रेन सोमवार को दोपहर 3:45 बजे पटना जंक्शन से रवाना हुई. यह डीडीयू, प्रयागराज, कटनी, इटारसी और अकोला होते हुए जालना पहुंचेगी.
विशाखापत्तनम के लिए भी चलेगी विशेष ट्रेन
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 24 और 31 मार्च को पटना से विशाखापत्तनम के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन गया, कोडरमा, बोकारो, रांची और संबलपुर के रास्ते विशाखापत्तनम तक जाएगी.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के बेटे उदयिन ने की थी पटालिपुत्र की स्थापना, लेकिन अन्य शासक निकले नाकाबिल
दरभंगा-शालीमार जननायक एक्सप्रेस के रैक में बड़ा बदलाव
उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए भी रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. दरभंगा से शालीमार जाने वाली जननायक एक्सप्रेस के रैक में बदलाव किया गया है. अब इस ट्रेन में राजधानी एक्सप्रेस जैसी आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी. नए रैक के साथ यह ट्रेन 18 मार्च को दरभंगा से रवाना होगी और 20 मार्च को अमृतसर से लौटेगी.