Amrit Bharat Train: भारतीय रेलवे पटना से दिल्ली के बीच दो महीने के भीतर एक नई अमृत भारत ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है. इस ट्रेन से बिहार की राजधानी से देश की राजधानी के बीच का सफर महज 11 घंटे में पूरा हो जाएगा. रेलवे के मुताबिक यह इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि जून महीने में अमृत भारत का रैक पटना पहुंच जाएगा. ट्रायल के बाद बिहार की तीसरी अमृत भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जायेगा. इससे पहले दरभंगा-नई दिल्ली और सहरसा-अमृतसर के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें