Amrit Bharat Train: पटना से दिल्ली सिर्फ 11 घंटे में, सम्राट चौधरी ने बताया बिहार को कब मिलेगी तीसरी अमृत भारत ट्रेन

Amrit Bharat Train: बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इंडियन रेलवे पटना और दिल्ली के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी में है, जो महज 11 घंटे में यह सफर तय करेगी. यह इस रूट की अब तक की सबसे तेज ट्रेन होगी. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस ट्रेन को लेकर अहम जानकारी साझा की है.

By Paritosh Shahi | April 18, 2025 3:11 PM
an image

Amrit Bharat Train: भारतीय रेलवे पटना से दिल्ली के बीच दो महीने के भीतर एक नई अमृत भारत ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है. इस ट्रेन से बिहार की राजधानी से देश की राजधानी के बीच का सफर महज 11 घंटे में पूरा हो जाएगा. रेलवे के मुताबिक यह इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि जून महीने में अमृत भारत का रैक पटना पहुंच जाएगा. ट्रायल के बाद बिहार की तीसरी अमृत भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जायेगा. इससे पहले दरभंगा-नई दिल्ली और सहरसा-अमृतसर के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है.

बिहार-दिल्ली रूट के यात्रियों को राहत

बिहार से बड़ी संख्या में लोग देश की दिल्ली में जॉब करते हैं. पटना से दिल्ली रूट पर ट्रेनों में ऑफ सीजन में भी भारी भीड़ रहती है. ऐसे में अमृत भारत ट्रेन शुरू होने से लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी. आमतौर पर इस रूट पर एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों को 20 घंटे या उससे ज्यादा का समय लगता है. राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी पटना से दिल्ली जाने-आने में साढ़े 12 से ज्यादा घंटा लगता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इन सुविधाओं से लैस होगी ट्रेन

इंडियन रेलवे के मुताबिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 22 कोच होंगे और एक साथ करीब 1500 यात्री इसमें सफर कर सकेंगे. इस ट्रेन में हर सीट के पास चार्जिंग पॉइंट होगा, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, बायो-वैक्यूम वॉशरूम, सेंसर नल, एलईडी लाइट और यात्रियों की जानकारी के लिए सूचना बोर्ड भी होगा.

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 11 जनरल, 8 स्लीपर, एक पेंट्री कार और दो लगेज कम LSRD कोच रहेंगे. अन्य ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन की सीटों को आरामदायक बनाया गया है. अमृत भारत एक्सप्रेस का लुक भी शानदार बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन 27 जिलों में अगले 24 घंटे होगी मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version