‘झटका लगा..पायलट विमान फिर से ले उड़ा…’ पटना के यात्री ने बतायी फ्लाइट से गिद्ध के टकराने की कहानी
Bihar News: पटना से रांची जा रहे इंडिगो की फ्लाइट हादसे का शिकार होने से बच गयी. विमान से गिद्ध टकराया और लैंडिंग के बदले विमान को आसमान में लेकर पायलट वापस चला गया. पूरी घटना के बारे में यात्री ने बताया.
By ThakurShaktilochan Sandilya | June 3, 2025 8:09 AM
पटना से रांची जा रहा एक विमान बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचा. 180 यात्री बाल-बाल बच गए. उड़ान के दौरान आसमान में विमान से गिद्ध टकरा जाने के बाद उसका हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन बड़ी अनहोनी बच गयी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय यह हादसा हुआ. विमान को करीब 35 मिनट तक हवा में ही घूमाना पड़ा उसके बाद लैंडिंग हो सकी.
यात्री ने बतायी पूरी कहानी…
उसी विमान में सफर करने वाले अराधित कौशिक बताते हैं कि पटना से रांची के लिए इंडिगो की फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे लेट उड़ी. विमान में 180 यात्री, चार क्रू मेंबर और दो पायलट थे. जब दोपहर 12.50 के करीब विमान रांची के एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था तभी यात्रियों को जोरदार झटका लगा. इसके बाद पायलट ने विमान की लैंडिंग कराने के बदले दोबारा विमान को हवा में लेकर चला गया.
5 चक्कर काटने के बाद उतरा विमान
करीब 35 मिनट तक विमान हवा में घूमता रहा. पांच चक्कर लगाने के बाद दोपहर 1.25 में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करायी गयी. बता दें कि गिद्ध से टकराने के बाद फ्लाइट के नोज सेक्शन में छेद बन गया. यात्रियों ने इसकी तस्वीर भी ली. एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि गिद्ध टकराने से हरदसा हुआ है. एयरपोर्ट से करीब 16 किलोमीटर पहले की ये घटना है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.