पटना के दानापुर में गंगा नदी पर बने पीपा पुल पर गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. उत्तरी छोर पर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक आलू लदा ट्रैक्टर गंगा नदी में गिर गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का विडियो भी सामने आया है.
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही घाट पर मौजूद नाविक और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जख्मी चालक को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला. घायल चालक की पहचान अकिलपुर थाना क्षेत्र के बड़ा हरशामकचक निवासी मिथिलेश राय के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जर्जर पुल बना हादसे की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. इसके रखरखाव को लेकर विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. पुल निगम और संवेदक की लापरवाही के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो
पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही अकिलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द पुल की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.