रावण वध पर पटना की बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, गांधी मैदान की ओर वाहनों पर रोक, ये हैं वैकल्पिक मार्ग
Patna Traffic News: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में होने वाले रावणवध को लेकर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. शनिवार दोपहर एक बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर वाहनों के जाने पर रोक लगाई गई है. डाकबंगला से गांधी मैदान सहित आसपास की सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
By Abhinandan Pandey | October 12, 2024 9:39 AM
Patna Traffic News: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में होने वाले रावणवध को लेकर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. शनिवार दोपहर एक बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर वाहनों के जाने पर रोक लगाई गई है. डाकबंगला से गांधी मैदान सहित आसपास की सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित मार्ग पर सिर्फ पासधारक और आपातकालीन वाहन ही जान सकेंगे. नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी.
डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलम्बर (गांधी मैदान) तक का मार्ग वीआईपी के लिए सुरक्षित रहेगा. डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान जाने वाले वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेन्द्र पथ की ओर भेजा जाएगा. भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर, न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड, रामगुलाम चौक से पश्चिम से जेपी गोलम्बर की ओर, आयुक्त कार्यालय के सामने (जेपी गंगा पथ गोलम्बर) से गांधी मैदान और जेपी गोलम्बर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग पर वाहनों पर रोक रहेगी.
यहां वाहनों के प्रवेश पर रोक
ठाकुरबाड़ी मोड़ / बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान, आईएमए हॉल व होटल पनास के सभी कट से गांधी मैदान और अशोक राजपथ में गोविन्द मित्रा रोड मोड से कारगिल चौक की ओर किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. नेहरू पथ से गांधी मैदान की ओर जाने वाले ऑटो व ठेला को आयकर गोलम्बर से वीरचंद पटेल पथ भेज दिया जाएगा. बुद्धमार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा तक गांधी मैदान जाने वाले मार्ग को बंद किया गया है.
रावणवध देखने आने वालों के लिए कई पार्किंग स्थल तय हैं। आम लोग जेपी गंगा पथ पर एक फ्लैंक में, मौर्यालोक के अंदर, वीरचन्द पटेल पथ की सर्विस लेन, हार्डिंग रोड जीपीओ से आर ब्लॉक चौराहा तक सड़क के किनारे दोनों फ्लैंक में एक लेन में अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। पास धारक वाहनों के लिए एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, ज्ञान भवन और एसबीआई परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
इस वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग
रावणवध के दौरान पटना सिटी से अशोक राजपथ होकर गांधी मैदान या पटना जंक्शन की ओर जाने के लिए गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए बारीपथ मछुआटोली से दिनकर गोलम्बर, नाला रोड, अप्सरा गोलम्बर, सीडीए बिल्डिंग के रास्ते जाना होगा.
दानापुर से गांधी मैदान आने वाली गाड़ियां राजापुर पुल से बोरिंग रोड चौराहा की ओर भेज दी जाएंगी. जंक्शन से गांधी मैदान आनी वाली सभी प्रकार की गाड़ियां जंक्शन से डाकबंगला के रास्ते न्यू डाकबंगला रोड से भट्टाचार्या चौराहा होते हुए सीडीए बिल्डिंग गोरियाटोली के रास्ते जाएंगी. पास धारक वाहन पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.