पटना में ट्रैफिक SP ने एक झटके में 19 महिला समेत 24 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

Patna: पटना में ट्रैफिक पुलिस पर बड़ी कार्रवाई हुई है. एयरपोर्ट और सचिवालय जैसी अहम जगहों पर तैनात 24 पुलिसकर्मियों को एकसाथ सस्पेंड कर दिया गया. ड्यूटी टाइम की अनदेखी और बार-बार चेतावनी के बावजूद लापरवाही इस कार्रवाई की सबसे बड़ी वजह बनी.

By Anshuman Parashar | June 18, 2025 7:41 AM
an image

Patna Traffic Police: पटना एयरपोर्ट और सचिवालय जैसे हाई-सेंसिटिव इलाकों में तैनात 24 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लेटलतीफी के चलते निलंबित कर दिया गया है. इन सभी पर आरोप है कि वे सुबह की शिफ्ट में बार-बार देरी से पहुंच रहे थे, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी. निलंबित कर्मियों में 19 महिला और 5 पुरुष शामिल हैं.

हाजिरी में देरी बनी कार्रवाई की वजह

ट्रैफिक एसपी को शिकायत मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी हाजिरी लगाने में भी लापरवाही कर रहे हैं. जब जांच कराई गई तो पुष्टि हुई कि कई जवान तय समय पर अपनी ड्यूटी लोकेशन पर नहीं पहुंचते थे. इसके बाद एसपी ने तत्काल सख्त एक्शन लेते हुए सभी 24 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया.

पहले दी गई थी चेतावनी, फिर भी नहीं सुधरे जवान

शहर में स्कूल खुलने के समय सुबह 6 बजे से ट्रैफिक का दबाव ज्यादा होता है. ऐसे में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुबह 6 बजे से 2 बजे तक की पहली शिफ्ट में लगाई जाती है. अधिकारियों के अनुसार, जवानों को पहले ही कई बार समय पर ड्यूटी पर पहुंचने की चेतावनी दी गई थी. बावजूद इसके जब नियम तोड़े गए, तो विभाग ने सख्ती बरती.

ड्यूटी से पहले और बाद में हाजिरी अनिवार्य

नए नियम के तहत ट्रैफिक जवानों को ड्यूटी पर पहुंचने से पहले अपने नजदीकी आउट पोस्ट या ट्रैफिक थाना में हाजिरी लगानी होती है. ड्यूटी खत्म होने के बाद भी यही प्रक्रिया दोहराई जाती है. अधिकारियों का मानना है कि इससे अनुशासन बढ़ेगा और ड्यूटी में नियमितता आएगी.

Also Read: यह है बिहार का सबसे पुराना पेड़, 500 साल के बाद मिला हेरिटेज ट्री का दर्जा

कुछ पुलिसकर्मी बोले थकावट से होती है देरी

हालांकि, कुछ पुलिसकर्मियों ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि लगातार ड्यूटी के बाद हाजिरी लगाने का नियम मानसिक और शारीरिक रूप से थकाने वाला है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि अनुशासन के बिना व्यवस्था नहीं चल सकती.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version