कमीशन देकर दलालों से वसूली करवाती थी पुलिस, पटना ट्रैफिक एसपी ने 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

पटना में पुलिसकर्मियों के खेल का पर्दाफाश हुआ तो ट्रैफिक एसपी ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. वहीं 15 पोस्ट के सारे पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 10, 2025 9:12 AM
feature

पटना में कुछ पुलिसकर्मी चेकपोस्ट पर अवैध वसूली करके पैसा उगाही कर रहे थे. ट्रक चालक से अवैध वसूली मामले में पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने सख्ती दिखाते हुए एक्शन लिया है. एक एएसआइ समेत चार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं एक दर्जन से अधिक ट्रैफिक पोस्ट के सभी कर्मियों को बदला गया है. जांच में वसूली के खेल का पर्दाफाश हुआ है.

एएसआइ समेत चार ट्रैफिक पुलिसकर्मी सस्पेंड

ट्रक वसूली मामले में एएसआइ समेत चार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित करके ट्रैफिक एसपी ने उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया. अगमकुआं थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अगर चारो निलंबित पुलिसकर्मी जांच में सहयोग नहीं करेंगे तो चार साल की जेल भी उन्हें हो सकती है. दो अन्य युवकों पर भी केस दर्ज हुआ है जो ट्रैफिक पुलिस बनकर पैसा वसूलते थे.

ALSO READ: राजा रघुवंशी हत्याकांड: गिरफ्तारी के बाद पटना आने तक सोनम का रवैया कैसा था? ड्राइवर ने बतायी सफर की कहानी

वसूली के लिए दो प्राइवेट लड़कों को रखा

नवीन और दीपक नाम के ये दोनों लड़के पुलिस बनकर ट्रकों से पैसे वसूलते थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जांच में पता चला कि दोनों युवकों को पुलिसकर्मियों ने ही वसूली के लिए 20 प्रतिशत कमिशन पर रखा था. ये दोनों रात में ट्रक चालकों से वसूली करते थे. ट्रैफिक सिपाही की ड्रेस में ये मास्क लगाकर वसूली के लिए तैनात रहते थे.

ऐसे हुआ खेल का पर्दाफाश…

जांच में पता चला कि नो इंट्री के समय हर ट्रक चालक से ये लोग 500-500 रुपए लेते थे, उसके बाद ही ट्रक को पास कराते थे. लेकिन इनकी उगाही के खेल का पर्दाफाश तब हो गया जब ट्रक एसोसिएशन वालों ने इसका वीडियो बनाकर ट्रैफिक एसपी को भेज दिया. एसपी के आदेश पर एएसपी ने मामले की जांच की और कार्रवाई की. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि प्राइवेट लोगों को रखकर वसूली करवाया जा रहा था, संगठित अपराध की तरह ही यह गिरोह काम कर रहा था.

15 ट्रैफिक पोस्ट से 69 पुलिसकर्मियों को बदला गया

वहीं, अवैध वसूली की पुष्टि के बाद एक्शन में आए ट्रैफिक एसपी ने जीरोमाइल ट्रैफिक ओपी के 15 ट्रैफिक पोस्ट से 69 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है. सभी पुलिसकर्मियों को बॉडीवार्न कैमरा ऑन रखें. एसपी ने कहा कि अगर शिकायत मिलने पर उस समय संबंधित कैमरा ऑफ रहता है तो गलती पुलिसकर्मी की मानी जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version