पटना में 15 अगस्त को बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन इलाकों में गाड़ियों की एंट्री पर रहेगी रोक

अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर पटना की सड़कों पर निकलने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि 15 अगस्त को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. कई रूटों पर गाड़ियां नहीं चलेगी तो कई जगहों पर ट्रैफिक रूट बदला रहेगा. इसलिए 15 अगस्त को घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक प्लान जरूर चेक कर लें.

By Anand Shekhar | August 13, 2024 8:00 PM
an image

Patna Traffic Alert: 15 अगस्त को पटना में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक गांधी मैदान की ओर किसी भी वाहन के जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही अन्य क्षेत्रों में चलने वाले वाहनों के संबंध में भी बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 9 बजे गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. फ्रेजर रोड केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और उनके परिवार के वाहनों और रंगीन कार्डधारी वीवीआईपी और वीआईपी के काफिले के लिए डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर तक खुला रहेगा.

इन रास्तों पर नहीं होगा वाहनों का परिचालन

  • 15 अगस्त काे सुबह 7 बजे से लेकर समारोह समाप्त होने तक डाक बंगला चाैराहा से चिल्ड्रन पार्क तक वाहनाें के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही न्यू डाकबंगला राेड से एसपी वर्मा राेड तक भी वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
  • कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक और बुद्ध मार्ग से पुलिस लाइन जाने वाले वाहनों को समारोह समाप्त होने तक नहीं जाने दिया जायेगा. वाेल्टास माेड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग या बुद्ध मार्ग हाेते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकते हैं.
  • छज्जुबाग स्थित एसडीओ आवास से टीएन बनर्जी, जेपी गाेलंबर की ओर वाहनों को चलने पर रोक लगायी गयी है.
  • जेपी गंगा पथ (कमिश्नर कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ के नीचे स्थित गाेलंबर) से एएन सिन्हा संस्थान, गांधी मैदान की ओर आने वाले फ्लैंक में केवल पासधारक वाहनाें काे ही आने की अनुमति दी जायेगी. अन्य वाहनाें काे कमिश्नर कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा.

एग्जीबिशन राेड पर नहीं जा सकेंगे निजी वाहन

निजी वाहन फ्रेजर राेड में पटना जंक्शन से डाकबंगला चाैराहा तथा वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्य चाैक-पीरमुहानी हाेते हुए नाला राेड की ओर जा सकते हैं. यदि काेई वाहन एग्जीबिशन राेड आ जाती है तो उसे स्मार्ट बाजार के सामने कटिंग से फिर वापस भट्टाचार्या रोड की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा.

इन इलाकों में पार्किंग पर प्रतिबंध

देशरत्न मार्ग में राजेंद्र चाैक से बीपी मंडल गाेलंबर, सर्कुलर राेड में बीपी मंडल गाेलंबर से ललित भवन अंडरपास, बेली राेड में ललित भवन अंडरपास से डाकबंगला चाैराहा तक एवं फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए कारगिल चौक के मार्ग पर सुबह सात बजे कार्यक्रम समाप्ति तक वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया है.

व्यावसायिक वाहनों के परिचालन को लेकर फेरबदल

  • चिरैयाटांड दुर्गा मंदिर के ऊपर नीचे से उत्तर, गोरियाटोली की तरफ कोई भी व्यवसायिक वाहन नहीं जायेंगे.
  • मीठापुर गोलंबर ऊपर व नीचे से मालवाहक वाहनों का बुद्ध मार्ग में परिचालन नहीं होगा.
  • आर ब्लाॅक गाेलंबर ऊपर या नीचे से किसी भी मालवाहक वाहन को आयकर गोलंबर की ओर नहीं जाने दिया जायेगा.
  • बेली राेड में डुमरा चाैकी से भट्टाचार्या चाैराहा तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनाें का परिचालन पर रोक लगायी गयी है.
  • पुलिस लाइन से तिराहा से काेई भी व्यावसायिक वाहन पूरब गांधी मैदान की ओर और दक्षिण बुद्ध मार्ग की ओर नहीं जायेगा.
  • पटना सिटी की ओर से आने वाले व्यावसायिक वाहन मुसल्लहपुर हाट हाेते बारी पथ में खजांची राेड दक्षिणी छाेर तक आयेगी और फिर वहां से वाहन खजांची राेड के उत्तरी छाेर हाेते हुए अशाेक राजपथ में आकर वापस गायघाट की ओर जायेगी.

ये भी पढ़ें: ‘बिहार में मची चीख-पुकार, ऐसा है भाजपा-जदयू का चौपट राज’, लालू यादव ने कानून व्यवस्था पर कसा तंज

सिवान में DRI ने पकड़े करोड़ों के एशियाई हाथी दांत, चार तस्करों को किया गिरफ्तार

ऑटो और बसों के रूट में भी बदलाव

  • पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो पटना जंक्शन, डाकबंगला चाैराहा से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला राेड से भट्टाचार्या चाैराहा से बायें हाेकर एग्जीबिशन राेड में बिग बाजार तक आयेगा और फिर वहां से सीडीए बिल्डिंग-गाेरिया टाेली हाेते पटना जंक्शन तक जायेगी.
  • इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली बसें गांधी चाैराहा, मछुआ टाेली, दरियापुर तिराहा से नाला राेड, पीरमुहानी, सीडीए बिल्डिंग, गाेरिया टाेली हाेते पटना जंक्शन जायेगी और इसी रूट से वापस हाेगी.

दाे पहिया वाहन व साइकिल की पार्किंग

गांधी मैदान के बाहर (पूरब) सड़क के पूर्वी फ्लैंक में उद्योग भवन के सामने सड़क के किनारे पार्किंग व्यवस्था की गयी है. संबंधित दो पहिया वाहन चालक अपने वाहन को लॉक कर पार्क करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version