जन सुराज के उम्मीदवारों का दावा- जीत हमारी होगी
जन सुराज समर्थित अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में अराजकता का माहौल है और छात्रों को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ता है. उन्होंने कहा, “हम पटना यूनिवर्सिटी को सुधारने के लिए मैदान में उतरे हैं. शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और छात्रों की आवाज बनना हमारा मुख्य उद्देश्य है.”
वहीं, जनरल सेक्रेटरी पद की उम्मीदवार अनु कुमारी ने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “मगध महिला कॉलेज समेत पूरे विश्वविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. लाइब्रेरी, डिजिटल सुविधाओं और आईटी सेक्टर में सुधार हमारी प्राथमिकता होगी.” उन्होंने प्रशांत किशोर के नारे को दोहराते हुए कहा- वंशवाद पर चोट करो, जन सुराज को वोट करो.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
29 मार्च को होगा मतदान, 19 हजार छात्र डालेंगे वोट
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का मतदान 29 मार्च को होगा. जिसमें करीब 19,000 छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर पूरे विश्वविद्यालय में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कमर कस ली है.