Patna News : पटना विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 24 से शुरू होगी यूजी में एडमिशन प्रक्रिया

पटना विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. सत्र को नियमित रखने के लिए यूजी के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 24 अप्रैल को जारी किया जायेगा.

By SANJAY KUMAR SING | April 16, 2025 2:02 AM
an image

संवाददाता, पटना: पटना विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2025-26 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से सत्र को नियमित रखने के लिए यूजी के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 24 अप्रैल को जारी किया जायेगा. वहीं, पीजी का एडमिशन फॉर्म दो जुलाई को जारी किया जायेगा. यूजी एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 मई और पीजी एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 जुलाई तय की गयी है. यूजी के सभी कोर्स में एडमिशन की अंतिम तिथि 26 जून है. वहीं, पीजी के सभी कोर्स में एडमिशन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है. 13 अगस्त से नये सत्र में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की क्लास संचालित की जायेगी. विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गयी परीक्षा कैलेंडर में यूजी और पीजी के किन कोर्स में एडमिशन के लिए टेस्ट होगा. इसकी भी जानकारी दी गयी है. इन परीक्षाओं के केंद्र पटना विवि के विभिन्न कॉलेजों में होंगे. इसे ग्रुप के अनुसार बांटा गया है.

पीजी(रेगुलर) के तीन कोर्स में मार्क्स के आधार पर जारी होगा मेरिट लिस्ट

पीजी रेगुलर कोर्स में एमए ह्यूमानाटिज, एमएससी और एमकॉम में मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. वहीं, एमए पीएम एंडर आइआर, एलएलएम और एमएड में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट 7 अगस्त को होगा. इसके अलावा पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए टेस्ट होगा.

पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स एंट्रेंस टेस्ट की तिथि

मास्टर ऑफ रुरल स्टडी- 7 अगस्त

एमएससी बायोटेक्नोलॉजी- 7 अगस्त

मास्टर इन कंप्यूटर एप्लिकेशन-7 अगस्तमास्टर वीमेंस स्टडी- 7 अगस्त

मास्टर इन लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस- 7 अगस्त

पीजी डिप्लोमा सेल्फ फाइनेंस कोर्स एंट्रेंस टेस्ट की तिथि

पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट- 7 अगस्त

यूजी डिग्री प्रोग्राम एंट्रेंस टेस्ट की तिथि

बीए- तिथि जारी की जायेगी

बीएफए- 28 मई

यूजी डिग्री प्रोग्राम(सेल्फ फाइनेंस) एंट्रेंस तिथि

बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस- 12 जून

बीबीए- 12 जून

बीएसडब्ल्यू- 12 जून

बैचलर इन फंक्शनल इंग्लिश- 12 जून

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version