पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में खूब बहे लहू, प्रचार विवाद में हॉकी-बेल्ट भी चले, छात्रों की गिरफ्तारी हुई

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में इसबार छात्रों के बीच झड़प के कई मामले सामने आए. किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ टूटा. पांच छात्रों की गिरफ्तारी भी हुई.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 28, 2025 7:17 AM
an image

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव (PU Election) के प्रचार-प्रसार में इसबार झड़प भी जमकर हुए. शनिवार को पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ का चुनाव होना है. प्रचार का शोर अब थम गया है. सभी कॉलेज में बैलेट बॉक्स भेज दिए गए हैं. 29 मार्च को मतदान होगा. इसबार चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों के बीच टकरार इस कदर दिखा कि हॉकी-बेल्ट आदि भी जमकर चले. बुधवार की रात को भी दो गुटों में भिड़ंत हुई. एक प्रत्याशी और पत्रकार से मारपीट में पांच छात्रों की गिरफ्तारी भी हुई.

पोस्टर विवाद में छात्रों की पिटाई

बुधवार की देर रात को छात्रों के दो गुट टकराए जिसमें एक पक्ष के चार छात्र गंभीर रुप से जख्मी हो गए. एक युवक का सिर फट गया. जिसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. पोस्टर लगाने के विवाद में ये झड़प हुई.

ALSO READ: ED Raid: पटना में चीफ इंजीनियर के घर से 3 करोड़ बरामद! रिटायरमेंट के बाद मिली थी और बड़ी जिम्मेवारी

हॉकी और बेल्ट से पीटा

जख्मी छात्र ने बताया कि देर रात को जब चुनाव प्रचार के लिए सभी निकले थे और पोस्टर लगा रहे थे तो तीन गाड़ियों से विरोधी खेमे के लोग आए और बेवजह पीटना शुरू कर दिया. हॉकी और बेल्ट से उन्होंने हमला बोला. सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर आयी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

मगध महिला कॉलेज के पास भी हुई थी झड़प

बुधवार को भी छात्रों के दो गुट टकराए थे. मगध महिला कॉलेज के पास दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. जिसमें एक छात्र संघ के नेता का सिर फोड़ दिया गया था. वहीं पत्रकार के साथ भी मारपीट हुई थी और उसका हाथ तोड़ दिया गया था.

पांच छात्र गिरफ्तार

पत्रकार कृष्णनंदन कुमार चुनाव कवरेज के लिए मगध महिला कॉलेज गए थे. जहां एक महिला प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार कर रही थी. इस दौरान उस महिला प्रत्याशी से पहले मारपीट कुछ लोगों ने शुरू की और उसके बाद पत्रकार को भी पीटना शुरू कर दिया. इस मामले में पांच छात्र गिरफ्तार हुए हैं. चुनाव प्रचार का शोर अब थम चुका है. मतदान के लिए पुलिस प्रशासन भी चौकस है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version