Video: पटना शहर में घर भी जलमग्न, जनसुराज पार्टी ऑफिस के रास्ते में भी जमा घुटने भर पानी
Video: पटना शहर में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. शहर के कई इलाकों में रास्ते बंद हो चुक हैं. प्रमुख इलाकों में भी समस्या गहरायी हुई है. जनसुराज ऑफिस जाने वाला रास्ता जलमग्न है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | August 3, 2025 3:51 PM
Patna Water Logging: पटना में लगातार हो रही बारिश ने जलजमाव की समस्या बढ़ा दी है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पुनाईचक, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, राजीवनगर, इंद्रपुरी समेत कई प्रमुख इलाकों में सड़क पर पानी बह रहा है. जलजमाव की स्थिति यह है कि पाटलिपुत्र इलाके में जनसुराज पार्टी का कार्यालय और यहां पहुंचने वाली सड़क और पाटलिपुत्र टेलिफोन केंद्र तक में पानी घुस गया है. लोग घुटने भर पानी में उतरकर जा रहे हैं.
पटना के निचले इलाकों में भीषण जल जमाव
लगातार हो रही बारिश से पटना में कई निचले इलाकों में भीषण जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. लोगों के घरों में भी पानी घुस चुका है. कॉलोनी की सड़कों में घुटने भर पानी जमा है. किसी तरह वाहनों के जरिए लोग आ-जा रहे हैं.
घुटने भर पानी, जनसुराज पार्टी कार्यालय का रास्ता भी जलमग्न
पाटलिपुत्र इलाके में जनसुराज पार्टी का कार्यालय है. यह कार्यालय भी अभी जलमग्न है. जबकि पार्टी कार्यालय की तरफ जाने वाली सड़कों में घुटने भी पानी जमा है. किसी तरह लोग इस ओर होकर आ-जा रहे हैं. आसपास के मुहल्लों का भी लगभग यही हाल है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.