छह बंदरगाहों से गुजरेगी वाटर मेट्रो
भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के निदेशक अरविंद कुमार के अनुसार, यह वाटर मेट्रो पहलेजा घाट (छपरा) से शुरू होकर बिदुपुर घाट (वैशाली) तक चलेगी. इस दौरान यह दीघा घाट, एनआईटी घाट, कोनहारा घाट, हरिहरनाथ मंदिर घाट और कंगन घाट से होकर गुजरेगी. इस पूरे रूट की कुल लंबाई लगभग 50 किलोमीटर होगी.
जुलाई में फिर आएगी विशेषज्ञों की टीम
जल्द ही कोच्चि मेट्रो के विशेषज्ञों की टीम एक बार फिर पटना पहुंचेगी. जुलाई में टीम गंगा में वर्षा ऋतु के दौरान जल प्रवाह, करंट और पानी के स्तर का आकलन करेगी. यह अध्ययन इसलिए ज़रूरी है ताकि वाटर मेट्रो के जहाज के लिए सही इंजन क्षमता तय की जा सके. जब गंगा में जलस्तर घटता या बढ़ता है, तब जहाजों के संचालन की तकनीकी आवश्यकताएं बदल जाती हैं. इस अध्ययन के आधार पर ही इंजन निर्माण और जेटी निर्माण की योजना तैयार होगी.
पहले चरण में छह बंदरगाह होंगे विकसित
प्रथम चरण में वाटर मेट्रो के लिए छह प्रमुख बंदरगाहों का विकास किया जाएगा. इसमें पहलेजा घाट, दीघा घाट, एनआईटी घाट, कोनहारा घाट, कंगन घाट और बिदुपुर घाट शामिल हैं. एनआईटी घाट पर पहले से बने जेटी को और उन्नत किया जाएगा. साथ ही, गायघाट को भी योजना में जोड़े जाने की संभावना है.
यह होगी प्रमुख दूरी
- पहलेजा घाट से दीघा घाट: 10.62 किमी
- दीघा घाट से एनआईटी घाट: 6.63 किमी
- एनआईटी घाट से कोनहारा घाट (हरिहरनाथ मंदिर): 8.32 किमी
- एनआईटी घाट से कंगन घाट: 7 किमी
- कंगन घाट से बिदुपुर घाट: 10.7 किमी
सौर ऊर्जा से चलेगा जलयान
वाटर मेट्रो में एक बार में 100 यात्रियों के सफर की व्यवस्था होगी. इनमें 50 यात्रियों के बैठने और 50 के खड़े होकर यात्रा करने की जगह होगी. जलयान इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से चलेगा और इसे सौर ऊर्जा से भी संचालित किया जा सकेगा. इसके संचालन के लिए केवल एक मीटर से कम जलगहराई की आवश्यकता होगी, जो गंगा में सामान्यतः उपलब्ध रहती है. किराया 20 से 40 रुपए के बीच निर्धारित किया जाएगा, जो आम जनता के लिए बेहद किफायती होगा.
पटना मेट्रो रेल का किराया
शुरुआत में पटना मेट्रो में तीन कोच होंगे. एक बार में 150 लोग बैठ सकेंगे. जरूरत पड़ने पर कोच की संख्या 8 तक बढ़ाई जा सकती है. मेट्रो का किराया 10 से 60 रुपए तक होगा. कम दूरी के लिए ज्यादा किराया और लंबी दूरी के लिए कम किराया का नियम होगा.
ALSO READ: Bihar Teacher: “सचिवालय की परिक्रमा न करें…”, पटना पहुंचे नाखुश शिक्षकों को ACS ने लगाई फटकार