Patna Weather Today: बिहार में बादलों ने जमाया डेरा, पटना समेत इन जिलों में तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

Patna Weather Today: पटना में शनिवार को दिनभर बादलों की आवाजाही और रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा. मौसम विभाग ने रविवार को भी पटना समेत इन जिलों में बारिश, बिजली गिरने और तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

By Anshuman Parashar | June 22, 2025 7:45 AM
an image

Patna Weather Today: पटना में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. शनिवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही. कई जगहों पर तेज फुहारें पड़ीं तो कहीं हल्की बूँदाबाँदी का असर रहा. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में कुल 8.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

बारिश के बावजूद शहर के तापमान में मामूली इजाफा देखने को मिला. दिन का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी बारिश ने उमस को पूरी तरह नहीं मिटाया, लेकिन मौसम जरूर राहतभरा बना रहा.

आज भी बारिश और ठनका का खतरा

मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी पटना में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही बिजली चमकने और ठनका गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को खुले मैदान, छत या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है.

बारिश के साथ तेज हवा की भी आशंका

पटना में रविवार को मौसम का मिजाज और तेज हो सकता है. कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी है. ऐसे में घर से निकलने वालों को सतर्क रहना जरूरी है.

सड़कें भीगीं, ट्रैफिक रफ्तार पर असर

बारिश के कारण कई सड़कों पर जलजमाव जैसी स्थिति बनी, जिससे शनिवार को ट्रैफिक की रफ्तार पर भी असर पड़ा. खासकर अशोक राजपथ, कंकड़बाग और राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में लोग धीमी गति से गाड़ियों को चलाते नजर आए.

इन जिलों में भी अलर्ट जारी

राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, कटिहार और बांका जिलों में रविवार को एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही उत्तर-पश्चिम और पूर्वी बिहार के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा, बिजली चमकने और ठनका गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है.

चार दिनों तक ऐसा ही बना रह सकता है मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों तक पटना में मौसम इसी तरह बना रह सकता है. तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आएगी, लेकिन बादलों और फुहारों का सिलसिला जारी रहेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version