Patna Weather: पटना में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? जानिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
Patna Weather: बिहार में धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी पटना समेत 16 शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिसंबर के तीसरे हफ्ते से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी.
By Abhinandan Pandey | November 30, 2024 8:16 AM
Patna Weather: बिहार में धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी पटना समेत 16 शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रोहतास में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है. हालांकि, ठंड अपने असली रंग में अभी नहीं आया है. दिन के समय में ठंड का प्रकोप अभी शुरू नहीं हुआ है, धूप खिली रहती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर के तीसरे हफ्ते से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. वहीं, शनिवार से आगामी तीन दिनों तक पटना समेत राज्य के सभी जिलों में आंशिक से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है.
जिले में शुक्रवार को निकली धूप, धुंध में आई कमी
बता दें कि शुक्रवार को जिला के अधिकतर क्षेत्रों में धुंध में आंशिक कमी आई और दिन में धूप निकली. जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. लेकिन, रात के तापमान में कमी आने से ठंड का असर बढ़ गया है. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान रोहतास के डेहरी में रिकॉर्ड किया गया है.
नवंबर महीना बीतने को है अब दिसंबर की शुरुआत होगी. लेकिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. राज्य में शुक्रवार को सर्वाधिक तापमान मधुबनी में 33.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.