मैथिली ठाकुर और पंकज त्रिपाठी के गीतों और कहानी पर आज झूमेगा पटना
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का इंतजार खत्म हो गया है. रविवार को इसका रंगारंग उद्घाटन होगा. इस मौके पर बिहार के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. लोकगायिका मैथिली ठाकुर के गीतों, लोकगीतों और बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की विकसित बिहार की कहानी पर पटना झूमेगा.
By DHARMNATH PRASAD | May 4, 2025 1:13 AM
खेल संवाददाता, पटना : खेलो इंडिया यूथ गेम्स का इंतजार खत्म हो गया है. रविवार को इसका रंगारंग उद्घाटन होगा. इस मौके पर बिहार के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. लोकगायिका मैथिली ठाकुर के गीतों, लोकगीतों और बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की विकसित बिहार की कहानी पर पटना झूमेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम देश-दुनिया के लोगों के लिए यादगार रहेगा. दूसरे राज्यों के लोगों में बिहार की छवि बदल जायेगी.
पटना की धरती पर दिखेगी बिहार की विरासत
ओलिंपिक डॉट कॉम पर होगा स्ट्रीम लाइव
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का स्ट्रीम लाइव ओलिंपिक डॉट कॉम पर होगा. इसके लिए ””इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी”” की मीडिया टीम कवरेज करने बिहार आ रही है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने बताया कि यह बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक संचालन और आयोजन करने के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं. बिहार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और सुदृढ़ कर रहा है. इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की टीम का बिहार में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कवरेज के लिए आना इस बात की पुष्टि कर रहा है. उनके कवरेज का बिहार में खेल व्यवस्था और खेल के क्षेत्र में हुए विकास को अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में बहुत मह्त्वपूर्ण योगदान रहेगा.
एसएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
मधुबनी पेंटिंग का भी होगा प्रदर्शन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.