Patna News: पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को हुई घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. बच्चों के मामूली विवाद को बहाना बनाकर कुछ दबंगों ने घर में घुसकर एक विवाहिता के साथ छेड़खानी की. जब महिला के ससुर ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उन्हें सरेआम गोली मार दी. फिलहाल बुजुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए पटना के PMCH रेफर किया गया है.
बच्चों के खेल का विवाद बना खूनी रंजिश का कारण
विवाहिता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि सोमवार को गांव में बच्चों के बीच खेल-खेल में विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर बुधवार को गांव के ही दबंग विनोद यादव, प्रिंस यादव, राकेश यादव और उनके चार साथी हथियारों से लैस होकर घर में घुस आए. पहले उन्होंने गाली-गलौज की, फिर महिला के साथ जबरन छेड़खानी करने लगे. जब महिला ने विरोध किया और ससुर ने उसे बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
गोलियों की गूंज से कांप उठा गांव, चार खोखे बरामद
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आरोपियों ने सिर्फ गोली मारकर ही नहीं रुके, बल्कि पूरे गांव में दहशत फैलाने के लिए करीब 10 राउंड फायरिंग की. मौके से पुलिस ने चार खोखे बरामद किए हैं. गोली लगने से घायल वृद्ध को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में PMCH रेफर किया गया.
पुलिस की दबिश जारी
घटना के बाद पीड़िता ने धनरुआ थाने में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी. थानाध्यक्ष शुभेन्दु कुमार ने जानकारी दी कि विनोद यादव, प्रिंस यादव, राकेश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीम लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
Also Read: बिहार में गेमिंग ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, लोगों को ऐसे लगाता था चूना…
गांव में दहशत का माहौल, महिलाएं और बच्चे सहमे
इस वारदात के बाद गांव में तनाव और डर का माहौल बना हुआ है. खासकर महिलाएं और बच्चे डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है, लेकिन इस बार उन्होंने हदें पार कर दीं.