संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से बीएससी में नामांकन के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी गयी है. चयनित छात्राओं का रोल नंबर कॉलेज की वेबसाइट पर शाम चार बजे जारी किया गया है. इसमें चयनित छात्राओं को पांच जून को दिये गये समय पर अपना नामांकन ले लेना होगा. बॉटनी में जेनरल कैटेगरी में 21, इबीसी में 11, ओबीसी में 15, एससी में 9 और एसटी में 2 छात्राएं हैं. स्टैटिस्टिक्स में जेनरल में 9, इबीसी में 1, ओबीसी में 2 और एससी में 1. केमिस्ट्री में जनेरल में 13, इबीसी में 6, ओबीसी में 18 और एससी में 1, मैथ में जेनरल में 24, इबीसी में 9, ओबीसी में 23, एससी में 2 और एसटी में 1. फिजिक्स में जनरल में 21, इबीसी में 3 और ओबीसी में 19 छात्राओं का हुआ चयन. जूलॉजी में जनेरल में 34, इबीसी में 12, ओबीसी में 31, एससी में 9 और एसटी में 4. बीएससी डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स में 41 छात्राएं, बीएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में 91 और बीएससी क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स में 46 छात्राएं नामांकन लेंगी. सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक सभी विषयों में छात्राओं को अपना नामांकन ले लेना होगा. नामांकन के लिए छात्राओं को अपने माता-पिता के साथ आना होगा. वहीं नामांकन लेने के बाद 23 से 25 जून तक छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा, जिसनें सभी का होना अनिवार्य होगा. छात्राएं बाकी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट से ले सकती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें