Patna Zoo, हिमांशु देव, पटना: पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और उमस ने आम लोगों को परेशान कर रखा है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए चिड़ियाघर की तरफ रुख कर रहे हैं. संजय गांधी जैविक उद्यान में वन्य प्राणियों को देखने वाले दर्शकों का उत्साह कम नहीं हो रहा है. रविवार को भीषण गर्मी के बावजूद जू में 23,434 लोग वन्य प्राणियों को देखने पहुंचे. बच्चे और युवा खासे उत्साहित नजर आए. सभी केजों के पास दर्शकों की भीड़ जुटी रही. जू कर्मी केजों के पास पानी का छिड़काव कर ठंडक का माहौल बनाने में लगे रहे. वहीं, बच्चे गर्मी की छुट्टियों का भरपूर आनंद ले रहे हैं.
बाघ केज के पास सबसे अधिक भीड़
बाघ केज के पास दर्शकों की सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई. केज का अगला हिस्सा खचाखच भरा था. भालू अपनी उछलकूद से दर्शकों का ध्यान खींच रहा था, जबकि चिम्पैंजी गर्मी के कारण छांव में आराम कर रहा था, जिससे दर्शक थोड़े निराश हुए. तेंदुआ भी छांव में दुबका रहा. हिरण झुंड में पेड़ों की छांव में सुस्ताते दिखे. जिराफ, गैंडा और हाथियों के इर्द-गिर्द भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई. प्रवेश गेट संख्या एक पर टिकट के लिए लंबी कतारें लगी रहीं.
घने पेड़-पौधों से मिल रही राहत
विद्यालयों में छुट्टियों के चलते दर्शकों की संख्या बढ़ी है. जू परिसर में घने वृक्षों और हरियाली के कारण तापमान बाहर की तुलना में कम रहता है, जिससे दर्शकों को राहत मिलती है. मौसम में थोड़ी नरमी आने पर भीड़ और बढ़ सकती है. बीते रविवार को जहां 24,790 लोग पहुंचे थे, वहीं इस रविवार को भी 23,434 दर्शकों की मौजूदगी रही. बच्चों की संख्या अधिक रही. मछलीघर भी खास आकर्षण का केंद्र बना रहा.
15 दिन से रोजाना पहुंच रहे 10 हजार से अधिक दर्शक
पटना जू में इन दिनों जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. यह पहली बार है जब लगातार 15 दिनों तक रोजाना 10 हजार से अधिक लोग जू पहुंच रहे हैं.
सप्ताहभर की दर्शक संख्या
10 जून (मंगलवार): 17,826
11 जून (बुधवार): 13,605
12 जून (गुरुवार): 13,365
13 जून (शुक्रवार): 11,076
14 जून (शनिवार): 12,941
15 जून (रविवार): 23,434
पटना जू में हैं 1100 वन्य प्राणी
गर्मी के दिनों में बाघ को पानी में नहाते और मस्ती करते देखना दर्शकों को खूब भा रहा है. चिंपैंजी अधिक गर्मी होने पर नाइट हाउस में जाकर कूलर की हवा लेता है. जू प्रशासन वन्य प्राणियों को गर्मी से राहत देने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रहा है. करीब 1100 वन्य प्राणियों के लिए गाइडलाइन के अनुसार समुचित व्यवस्था की गई है. दर्शकों की सुविधा के लिए भी पेयजल और छांव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
गर्मी में दर्शकों को राहत दे रहा जल उद्यान
जल उद्यान दर्शकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया है. बच्चों के लिए रेन डांस की सुविधा बढ़ाई गई है. दर्शक फव्वारों में भीगकर ठंडक का आनंद ले रहे हैं. लगभग 2.25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह जल उद्यान 2000 वर्गफुट क्षेत्र में फैला है. इसकी संरचना इको पार्क के झरने की थीम पर आधारित है. फाउंटेन की ऊंचाई 30 फीट है, जो गुफानुमा रास्ते के बीच से गुजरते हुए दर्शकों को ठंडा अहसास देता है. एलिफेंट, फिश, वॉल, बैम्बू और मिस्ट फाउंटेन बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बड़ी संख्या में विजिटर्स कर रहे बोटिंग
पटना और आसपास के जिलों से लोग गर्मी से राहत पाने और छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए जू और इको पार्क पहुंच रहे हैं. यहां नौका विहार की भी सुविधा है. जू में 2 सीटर बोट 100 रुपये और 4 सीटर 120 रुपये में उपलब्ध हैं. इको पार्क में 2 सीटर के लिए 100 और 4 सीटर के लिए 150 रुपये लिए जा रहे हैं. लोग बिना किसी सहायता के आधे घंटे तक बोटिंग का आनंद उठा रहे हैं.
इको पार्क में एक दिन में ₹1.89 लाख का राजस्व
राजधानी के लोकप्रिय इको पार्क में रविवार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. पार्क प्रशासन के अनुसार, कुल ₹1,89,569 का राजस्व प्राप्त हुआ. वयस्क आगंतुकों की संख्या 5,654 और बच्चों की संख्या 1,697 रही, जबकि सुबह में 1,395 लोगों ने पार्क में प्रवेश किया. रविवार और गर्मी की छुट्टियों के कारण यह आंकड़ा और बढ़ा. इको पार्क शहरवासियों के लिए सुकून और मनोरंजन का प्रमुख केंद्र बन गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में मानसून की एंट्री पर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दिया बड़ा अपडेट, 40 पार पारा से मिलेगी राहत
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान