Patna Zoo: पटना जू में लीजिए रेन डांस का मजा, इसी महीने वाटर गार्डेन में बनेगा चेंजिंग रूम
Patna Zoo: गर्मी के इस मौसम में अगर आपको रेन डांस का आनंद लेना हो सबसे बेस्ट ऑप्शन पटना जू है. पिछले साल यहां वाटर गार्डेन (जल उद्यान) का उद्घाटन किया गया था. अब इस जल उद्यान में दो चेंजिंग रूम भी बनेंगे.
By Rani | May 9, 2025 6:29 PM
Patna Zoo: गर्मी के इस मौसम में अगर आपको रेन डांस का आनंद लेना हो सबसे बेस्ट ऑप्शन पटना जू है. यहां पिछले साल दिसंबर महीने में ही वाटर गार्डेन (जल उद्यान) का उद्घाटन किया गया था. इसमें 7 तरह के फाउंटेन लगाए गए हैं. वहीं अब पटना जू में मौजूद जल उद्यान में चेंजिंग रूम बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इस जल उद्यान में दो चेंजिंग रूम बनेंगे. दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस चेंजिंग रूम को इसी महीने में बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
चेंजिंग रूम के लिए विभाग से मिली मंजूरी
जल उद्यान के उद्घाटन के समय में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की पूर्व सचिव बंदना प्रेयषी ने चेंजिंग रूम बनाने को लेकर बात की थी. ऐसे में जू प्रशासन की ओर से चेंजिंग रूम बनाने को लेकर प्रस्ताव विभाग को दिया गया था. इसे अब स्वीकृति मिल चुकी है. फिलहाल पर्यटक सिर्फ फाउंटेन को देखकर जा रहे हैं. चेंजिंग रूम बनने के बाद इसका आनंद सभी ले सकेंगे.
इस जल उद्यान के मुख्य फाउंटेन का डिजाइन इको पार्क में लगे झरने जैसा बनाया गया है. इसे पहाड़ीनुमा नेचुरल झरने का लुक दिया गया है. इस फाउंटेन की ऊंचाई 30 फीट है. इसके साइड से पाथवे बनाया गया है, जहां से विजिटर्स आ-जा सकेंगे. रेन डांस फाउंटेन के अलावा रहत फाउंटेन, वॉल फाउंटेन, फिश फाउंटेन, बैम्बू फाउंटेन, मिस्ट फाउंटेन और एलिफेंट फाउंटेन आकर्षण के केंद्र हैं. कुल 2.45 करोड़ रुपये की लागत से इस पूरे जल उद्यान को तैयार किया गया था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.