Patna Zoo: चिड़ियाघर में बाघ-शेर ले रहे कूलर की ठंडी हवा का मजा, चिम्पांजी पी रहे डाभ, जानवरों के लिए गजब इंतजाम

Patna Zoo: बिहार के कई जिलों में बारिश का दौर देखा जा रहा है, तो वहीं कई जिलों में लोग भीषण गर्मी झेलने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में बात करें राजधानी पटना की तो, अभी भी तापमान चढ़ा हुआ है. ऐसी स्थिती को देखते हुए पटना जू में जानवरों के लिए बेहद खास इंतजाम किए गए हैं.

By Preeti Dayal | May 25, 2025 5:01 PM
feature

Patna Zoo: बिहार में इन दिनों प्री-मानसून जैसे हालात बने हुए हैं. कहीं झमाझम बारिश होने के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है तो वहीं कई जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप लोग झेलने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में बात करें राजधानी पटना की तो, यहां अभी भी तापमान चढ़ा हुआ है. जिसको लेकर लोग परेशान हैं. तो वहीं, पटना जू में जानवरों के लिए बेहद खास इंतजाम किए गए हैं. जानवरों को किसी तरह की परेशानी ना हो, उसे देखते हुए जू प्रशासन ने खास कदम उठाए हैं. दरअसल, गुफाओं में बैठकर शेर और बाघ कूलर की ठंडी हवाओं का आनंद ले रहे हैं. तो वहीं, चिम्पांजी डाभ पी रहे और दही-चावल भी का रहे हैं.

11 किलो की जगह 9 किलो मिल रहे मीट

कुल मिलाकर देखा जाए तो, सभी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बेहद खास कदम उठाए गए हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए भालू बर्फ की सिल्ली से खेल रहे हैं. इसके साथ ही चिम्पांजी डाभ पानी पी रहे हैं. उसके केज में एसी लगाया गया है. शेर और बाघ को परेशानी ना हो, उसे देखते हुए कूलर का बंदोबस्त किया गया है. इसके अलावा जलीय पक्षियों और हिरण, चीतल जैसे जानवरों के लिए फॉगर लगाए गए हैं. वहीं, मांसाहारी और शाकाहारी जानवरों के लिए भी इंतजाम किए गए हैं. गर्मी को देखते हुए मांसाहारी जानवरों को जो पहले 11 किलो मीट खाने के लिए दिया जा रहा था, तो वह अब 9 किलो दिया जाएगा.

समय-समय पर जानवरों का हो रहा चेकअप

इसके अलावा जो शाकाहारी जानवर हैं, उन्हें कई तरह के फल जैसे कि, केला, अनार, सेब और अंगूर जैसे मौसमी फल दिए जा रहे हैं. ताकि पानी की कमी ना हो. हाथी को अब केले का थम दिया जा रहा है तो वहीं भालू को खीर दिया जा रहा. जानवरों के लिए पानी की उचित व्यवस्था की गई है. दरअसल, वॉटर स्प्रिंकलर लगाए गए हैं. तो वहीं, समय-समय पर जानवरों के चेकअप के लिए डॉक्टर भी पहुंच रहे हैं. जू प्रशासन की ओर से लगातार जानवरों का ख्याल रखा जा रहा है. पानी के साथ-साथ शेड की भी व्यवस्था की गई है. जानवर ऊर्जावान रहे, उसके लिए उन्हें ग्लूकोज और मल्टीविटामिन भी दी जा रही है. देखा जाए तो, हर एक पहलू से तमाम जानवरों की देख-रेख की जा रही है.

Also Read: Patna Metro Update: पटनावासियों के लिए जारी हुआ नया रूट चार्ट, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा, जानिए अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version