खेल संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 91वीं स्टेट जूनियर व सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन पटना के एथलीटों का दबदवा रहा़ महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में पटना की सताक्षी रॉय ने स्वर्ण पदक जीता़ गया की मनीषा कुमारी ने रजत और भागलपुर की अदिति कुमारी ने कांस्य पदक जीता़ अंडर-16 बालिका वर्ग के लांग जंप में पटना की नंदनी कुमारी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. शेखपुरा की निधि कुमारी को रजत और गया की प्रिया कुमारी को कांस्य पदक मिला. बालक वर्ग की 80 मीटर बाधा दौड़ में समस्तीपुर के रोहित राज ने स्वर्ण, मुजफ्फरपुर के शेखर कुमार ने रजत और पटना के गौतम कुमार ने कांस्य पदक जीता. बालिका वर्ग की 80 मीटर हर्डल दौड़ में पटना की छोटी कुमारी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. सीतामढ़ी की यशस्वी मेहरा को रजत और पूर्णिया की सबनूर खातून को कांस्य पदक मिला़ बालिका वर्ग की 1000 मीटर रेस वाॅक में पटना की तनु कुमारी को स्वर्ण, अरवल की सोनाक्षी कुमारी को रजत, भागलपुर की नीतू कुमारी को कांस्य पदक मिला. बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ में भागलपुर की श्रद्धा कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता. पटना की लक्ष्मी कुमारी ने रजत और समस्तीपुर की प्रिया कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया. अंडर-14 बालक वर्ग के ट्रायथलन ग्रुप ए इवेंट में रोहतास के सत्यम कुमार ने स्वर्ण, पटना के रौशन कुमार ने रजत, भोजपुर के यशराज कुमार ने कांस्य पदक जीता. अंडर-14 बालक वर्ग के ट्रायथलन ग्रुप बी में पटना के रितेश कुमार को स्वर्ण, सीवान के अर्पित कुमार को रजत और कैमूर के दीपक कुमार को कांस्य पदक मिला. बालिका वर्ग के ट्रायथलन ग्रुप ए पटना की यास्मीन परवीन स्वर्ण पदक जीता. जुमई की खुशी कुमारी ने रजत, सीवान की सलोनी वर्मा ने कांस्य पदक जीता.
संबंधित खबर
और खबरें