दानापुर. दियारा के लाइफ लाइन पीपापुल के उत्तरी छोर पहुंच पथ मरम्मत कार्य को लेकर 19-20 मार्च तक परिचालन बंद रहेगा. एसडीओ दिव्या शक्ति ने बताया कि पीपापुल पर लगातार लग रहे वाहनों के जाम से निजात दिलाने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने परिचालन दो दिन बंद की घोषणा की है. गंगा नदी का जलस्तर कम हो जाने के कारण पीपापुल के उत्तरी छोर पर पीपा और जेट्टी का ढलान अधिक हो गया है. इससे भारी वाहनों का आवागमन में कठिनाई हो रही है, जिसे ठीक करने की आवश्यकता है. इसे लेकर पीपापुल के उत्तरी छोर पर स्लोप ठीक करने हेतु वाहनों का परिचालन 19 से 20 मार्च तक के लिए प्रतिबंध रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें