Patna News: अगर आप भी शेयर मार्केट में पैसे इंवेस्ट करते हैं तो यह खबर काम की है. क्योंकि, आए दिन इससे संबंधित धोखाधड़ी व अन्य मामले देखने को मिलते हैं. दरअसल, बेगूसराय जिले के मंझौल निवासी प्रभात माखरिया ने जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज करायी.
उन्होंने बताया कि उन्होंने छोटे निवेशक के रूप में शेयर ट्रेडिंग का व्यवसाय शुरू किया था और सेबी की सेवाओं का लाभ लिया था. इस दौरान, वायदा और विकल्प खंड के तहत कोड संख्या पीटी 77 के साथ उनका एक ट्रेडिंग खाता खोला गया था, जो भारतीय राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के एग्जीबिशन रोड स्थित मेसर्स श्री शंकर इंवेस्टमेंट के डिलिंग कार्यालय में खोला गया था.
कंपनी को नोटिस भेजने के बाद भी समाधान नहीं
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सात नवंबर 2007 को बिना किसी आदेश के उनके खाते से गलत तरीके से कारोबार किया गया, जिससे 2.89 लाख रुपये का नुकसान हुआ. यह व्यापार उनके कोड पर बिना उनकी अनुमति के किया गया था, जैसा कि मेसर्स श्री शंकर इंवेस्टमेंट द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया. उनके खाते में मार्जिन मनी कम होने के कारण 2 लाख रुपये की हानि हुई. शिकायतकर्ता ने इस संबंध में फरवरी 2008 में नोटिस भेजकर ट्रेडिंग की गलती सुधारने की मांग की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. इस मामले पर मेसर्स रेलिगेयर सिक्योरिटीज लिमिटेड ने कहा कि शिकायतकर्ता का मामला झूठा है.
Also Read: सब्जी की खेती के लिए मिलेगा 75 फीसदी सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
आयोग ने फैसले में क्या सुनाया
दोनों पक्षों को सुनने के बाद पटना जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष प्रेम रंजन मिश्र व सदस्य रजनीश कुमार ने अपना फैसला सुनाया. जिसमें श्री शंकर इंवेस्टमेंट को शिकायतकर्ता को 2.89 लाख रुपये की राशि 12 फीसदी वार्षिक ब्याज के साथ चार माह के भीतर चुकाने का आदेश दिया. इसके अलावा, मानसिक पीड़ा और शारीरिक उत्पीड़न के लिए एक लाख रुपये का मुआवजा तथा मुकदमे की लागत के रूप में 20 हजार रुपये का भुगतान का भी आदेश किया गया. कुल मिलाकर अब कंपनी को 9.77 लाख रुपये का भुगतान करना होगा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान