मुख्यमंत्री 11 जुलाई को करेंगे डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जुलाई को सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े एक करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से पेंशन की राशि उनके बैंक खातों में भेजेंगे. इस मौके पर कुल 1227 करोड़ रुपये से अधिक की राशि छह प्रमुख पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के बीच वितरित की जायेगी.आंकड़ों के मुताबिक सभी छह पेंशन योजनाओं में सर्वाधिक लाभुकों की संख्या मधुबनी में है. यहां पांच लाख 53 हजार 848 लाभुकों के बीच 61 करोड़ 8 लाख 23 हजार 800 रुपये वितरित किये जायेंगे. दूसरे नंबर पटना जिला है, जहां 5 लाख 26 हजार 339 लाभार्थियों के बीच 57 करोड़ 94 लाख 76 हजार 700 रुपये जारी किये जायेंगे. इसके बाद पूर्वी चंपारण में पांच लाख 17 हजार 711 लाभुकों के बीच 57 करोड़ 18 लाख 74 हजार रुपये, समस्तीपुर में चार लाख 73 हजार 390 लाभुकों के बीच 52 करोड़ 12 लाख 42 हजार 300 रुपये, गया में चार लाख 45 हजार 390 लोगों के बीच 49 करोड़ छह लाख 47 हजार रुपये, दरभंगा में चार लाख 24 हजार 289 लोगों के बीच 46 करोड़ 96 लाख 33 हजार 500 रुपये, सारण में चार लाख 19 हजार 168 लाभुकों के बीच 46 करोड़ 17 लाख 4 हजार रुपये का वितरण किया जायेगा. दूसरी तरफ शेखपुरा, शिवहर, अरवल समेत कुछ अन्य जिले ऐसे भी हैं, जहां अपेक्षाकृत लाभुकों की संख्या कम है. सबसे कम लाभुक शेखपुरा में हैं. यहां 71 हजार 971 लाभुक हैं.इनके बीच सात करोड़ 95 लाख 63 हजार रुपये का वितरण किया जायेगा. वहीं, शिवहर में 76 हजार 391 लाभुकों के बीच आठ करोड़ 42 लाख नौ हजार 500 रुपये, अरवल में 84 हजार 391 लाभार्थियों के बीच नौ करोड़ 31 लाख 26 हजार 600 रुपये, लखीसराय में एक लाख 12 हजार 87 लाभुकों के बीच 12 करोड़ 40 लाख 46 हजार 900 रुपये, जहानाबाद में एक लाख 33 हजार 97 लोगों के बीच 14 करोड़ 65 लाख 15 हजार 900 रुपये, मुंगेर में एक लाख 37 हजार 375 लाभार्थियों के बीच 15 करोड़ 16 लाख 18 हजार 300 रुपये, जमुई में एक लाख 86 हजार 338 लोगों के बीच 20 करोड़ 53 लाख 83 हजार 300, बक्सर में एक लाख 90 हजार 616 लाभुकों के बीच 21 करोड़ 64 हजार 400 रुपये का वितरण किया जायेगा
संबंधित खबर
और खबरें