पेंशनधारियों ने कहा-सीएम ने बेटे का फर्ज निभाया

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में करीब तीन गुनी बढ़ोतरी किये जाने से पेंशनधारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.

By RAKESH RANJAN | July 12, 2025 1:11 AM
an image

कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार संवाददाता, पटना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में करीब तीन गुनी बढ़ोतरी किये जाने से पेंशनधारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ी पूर्णिया जिले की बेलागंज पंचायत की लाभार्थी रीता देवी ने बताया कि वर्ष 2012 में उनके पति का देहांत हो गया. उनके दो बच्चे और सास हैं. वे दिसंबर 2013 से विधवा पेंशन का लाभ ले रही हैं. महंगाई बढ़ने के कारण किसी तरह उनके परिवार का गुजर- बसर होता था. जब वे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी किये जाने से संबंधित मुख्यमंत्री का वॉइस रिकॉर्ड मैसेज सुनीं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों एवं पूर्णिया जिले के वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब बढ़ी हुई पेंशन की राशि से उनके बच्चे की पढ़ाई और घर का खर्च चलाने में काफी सहूलियत होगी. पेंशन बढ़ने से अब दवाई के साथ खान-पान भी ठीक ढंग से होगा गयाजी जिले के बोधगया प्रखंड निवासी मोना देवी ने बताया कि उनके पति की काफी पहले मौत हो गयी थी. विधवा पेंशन के रूप में उन्हें 400 रुपये प्रतिमाह मिलता था, जिसे अब बिहार सरकार ने बढ़ाकर प्रतिमाह 1100 रुपये कर दिया है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का हृदय से आभार जताया और उन्हें आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि पेंशन बढ़ने से अब मेरी दवाई के साथ-साथ खान-पान भी ठीक ढंग से होगा. उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में एक वृद्ध दंपती रहते हैं, जो यह समाचार पाकर बहुत खुश हैं. वे कह रहे थे कि अब हमलोगों को प्रतिमाह 2200 रुपये मिलेंगे. बेटा हमलोगों को खर्च नहीं देता था , लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशन की राशि में बढ़ोतरी करके बेटा होने का फर्ज निभाया है. हम उन्हें दिल से धन्यवाद देते हैं. मुख्यमंत्री ने पेंशन की राशि में तीन गुनी वृद्धि कर सभी विधवा, वृद्धजन और दिव्यांगजनों पर कृपा की है. नालंदा जिले के वासी पुष्पा कुमारी ने बढ़ी हुई पेंशन राशि को सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए वरदान बताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित गोपालपुर पंचायत की रहने वाली प्रभावती देवी ने बताया कि मेरी उम्र 80 वर्ष है. मुख्यमंत्री का संदेश जब सुना कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया है तो मेरे मन को काफी सुकून मिला. अब से प्रतिमाह हम दोनों पति-पत्नी को 2200 रुपये पेंशन के रूप में प्राप्त होगा. इससे हमारी दिनचर्या बहुत ही अच्छे ढंग से गुजरेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को दीर्घायु और स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया. ये रहे मौजूद इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ गोपाल सिंह, सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक अमित कुमार पांडेय सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version