पेंशनधारियों को अप्रैल में मिलेगा तीन माह की एडवांस पेंशन, समाज कल्याण विभाग ने शुरू की तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने बुजुर्गों को तीन माह की एडवांस पेंशन देने की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य में करीब 86 लाख वृद्धों को पेंशन दी जाती है. विभाग के मुताबिक, मार्च की पेंशन राशि सभी के खाते में भेजी गयी है. कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के बाद मुख्यमंत्री ने सभी पेंशनधारियों के खातों में तीन माह की पेंशन के एडवांस भुगतान का आदेश दिया है.
By Kaushal Kishor | March 25, 2020 9:46 PM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने बुजुर्गों को तीन माह की एडवांस पेंशन देने की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य में करीब 86 लाख वृद्धों को पेंशन दी जाती है. विभाग के मुताबिक, मार्च की पेंशन राशि सभी के खाते में भेजी गयी है. कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के बाद मुख्यमंत्री ने सभी पेंशनधारियों के खातों में तीन माह की पेंशन के एडवांस भुगतान का आदेश दिया है.
समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने कहा कि मार्च तक सभी बुजुर्गों के खातों में पेंशन भेज दी गयी है. मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर एडवांस पेंशन देने की प्रक्रिया तेज हो रही है. जल्द ही कार्य पूरा कर बुजुर्गों के एकाउंट में राशि भेज दी जायेगी. इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गयी है और अप्रैल में सभी के खातों में पैसा भेजा जायेगा.
वहीं, सुशील मोदी ने कहा है कि फौरी राहत के तौर पर राज्य सरकार द्वारा घोषित राशन कार्डधारियों को एक माह की राशन सामग्री, एक हजार रुपये के साथ-साथ बिहार के 86 लाख पेंशनभोगियों को तीन महीने की अग्रिम पेंशन राशि, छात्रवृत्तियां आदि का ससमय उनके खातों में भुगतान भी सुनिश्चित किया जा रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.