Pushpa 2: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2 द रूल’ आज देशभर में पांच भाषा में रिलीज हो रही है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बड़े पर्दे पर आने के पहले ही बड़ा रिकॉर्ड बना ली है. बता दें कि पहले दिन की प्री बुकिंग से ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली थी.
इस फिल्म को देखने के लिए लोगों ने पहले ही एडवांस बुकिंग करना शुरू कर दिया था. कई लोग तो सिनेमाघरों में पहुंचकर भी टिकटें खरीदी. मालूम हो कि, गांधी मैदान में फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया था. इस दौरान लोगों में पुष्पा का गजब क्रेज देखने को मिला था. अब फिल्म देखने के लिए भी लोगों का उत्साह देखने को बन रहा है.
पटना में आज सुबह से देर रात तक चलेंगे कई शो
आज सुबह से लेकर देर रात तक कई शो चलने वाले हैं. गांधी मैदान स्थित रीजेंट सिनेमा के प्रबंधक संजीत पांडे ने बताया कि रात 2.30 बजे तक पांच शो चलाया जायेगा. लोगों के उत्साह को देखते हुए परिसर में बड़ा बैनर भी लगाया है. वहीं, आइनॉक्स सिटी सेंटर के अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी शो हाउसफुल हैं. यह फिल्म पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है. बता दें कि, टूडी हिंदी शो के लिए 950 रुपये तक की टिकटें बिकी है. वहीं, लगभग टिकटें बिकने के बाद आइनॉक्स सिटी सेंटर में एक शो तेलगु भाषा में भी लगाया गया है.
Also Read: बिहार के इस जिले ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार पासपोर्ट बनाने में रहा सबसे आगे
सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने जाहिर की खुशी
इस बड़ी उपलब्धि का एलान सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया है. जहां फिल्म निर्माताओं ने खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट साझा किया है. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “पुष्पा 2 द रूल ने 100 करोड़ का आंकड़ा एडवांस बुकिंग में पार किया. भारत की सबसे बड़ी फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है.”
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान