प्री बुकिंग में Pushpa 2 का गजब का दिखा क्रेज, पटना में इतने रुपये लुटाकर लोगों ने खरीदा टिकट

Pushpa 2: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2 द रूल’ आज देशभर में पांच भाषा में रिलीज हो रही है. यह फिल्म पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है. बता दें कि, टूडी हिंदी शो के लिए पटना में 950 रुपये तक की टिकटें बिकी है.

By Abhinandan Pandey | December 5, 2024 10:19 AM
feature

Pushpa 2: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2 द रूल’ आज देशभर में पांच भाषा में रिलीज हो रही है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बड़े पर्दे पर आने के पहले ही बड़ा रिकॉर्ड बना ली है. बता दें कि पहले दिन की प्री बुकिंग से ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली थी.

इस फिल्म को देखने के लिए लोगों ने पहले ही एडवांस बुकिंग करना शुरू कर दिया था. कई लोग तो सिनेमाघरों में पहुंचकर भी टिकटें खरीदी. मालूम हो कि, गांधी मैदान में फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया था. इस दौरान लोगों में पुष्पा का गजब क्रेज देखने को मिला था. अब फिल्म देखने के लिए भी लोगों का उत्साह देखने को बन रहा है.

पटना में आज सुबह से देर रात तक चलेंगे कई शो

आज सुबह से लेकर देर रात तक कई शो चलने वाले हैं. गांधी मैदान स्थित रीजेंट सिनेमा के प्रबंधक संजीत पांडे ने बताया कि रात 2.30 बजे तक पांच शो चलाया जायेगा. लोगों के उत्साह को देखते हुए परिसर में बड़ा बैनर भी लगाया है. वहीं, आइनॉक्स सिटी सेंटर के अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी शो हाउसफुल हैं. यह फिल्म पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है. बता दें कि, टूडी हिंदी शो के लिए 950 रुपये तक की टिकटें बिकी है. वहीं, लगभग टिकटें बिकने के बाद आइनॉक्स सिटी सेंटर में एक शो तेलगु भाषा में भी लगाया गया है.

Also Read: बिहार के इस जिले ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार पासपोर्ट बनाने में रहा सबसे आगे

सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने जाहिर की खुशी

इस बड़ी उपलब्धि का एलान सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया है. जहां फिल्म निर्माताओं ने खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट साझा किया है. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “पुष्पा 2 द रूल ने 100 करोड़ का आंकड़ा एडवांस बुकिंग में पार किया. भारत की सबसे बड़ी फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version