दानापुर. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 11 के ऊर्जा नगर मोड़ पर नाले का पानी सड़क बहने से जल जमाव होने के विरोध में कॉलोनी के लोगों प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि 2017 बने बड़े नालों का निर्माण कराया गया था. पर नाले को मुख्य नाले में नहीं जोड़ने के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है. जिससे साल भर सड़क पर नाले का पानी बहने से जल जमाव बना रहता है. जिससे स्कूली बच्चों समेत आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कॉलोनी के राकेश पटेल व बेस लाल राय, जर्नादन सिंह, मनोज राय समेत आदि ने बताया कि नगर परिषद को होल्डिंग टैक्स देने के बाद भी कॉलोनी में कोई सुविधा मुहैया नहीं है. उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट, स्कूल व शोरूम समेत कॉलोनी का पानी नाले में जाता है. पर जल निकासी नहीं होने के कारण साल भर नाले का पानी सड़क पर बहता है. जिससे संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बना रहता है और मच्छराें का प्रकोप बढ़ गया है. इसके बाद भी नप प्रशासन द्वारा नाला उड़ाही और मच्छरों की दवा का छिड़काव तक नहीं किया जाता है. कॉलोनी के लोग मोटर पंप लगाकर जल निकासी करते हैं. लोगों ने बताया कि कई बार पार्षद से शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई उचित पहल नहीं की गयी है. परिषद के इओ पंकज कुमार ने बताया कि जल्द ही नाले का उड़ाही करायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें