संवाददाता, पटना शहर में 28 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. वहीं, गुरुवार को दिनभर उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया. हालांकि, शाम करीब सात बजे करीब 15 मिनट की तेज बारिश से थोड़ी राहत मिली, जिसमें 3 मिमी वर्षा दर्ज की गयी. पटना का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य के बराबर है. पटना . राजधानी में शाम बारिश होते ही शहर के कई इलाकों में अचानक बिजली गुल हो गयी, जिससे कई इलाके अंधेरे में डूब गये. राजीव नगर रोड नंबर-6, 7,8,9,10 व पाटलिपुत्र के कई इलाकों में एक घंटा बिजली गुल हो गयी. इससे करीब दो लाख की आबादी प्रभावित हो गयी. राजीव नगर, पाटलिपुत्र में रहने वाले लोगों ने अपने नजदीकी फ्यूज कॉल सेंटर पर फोन कर इसकी शिकायत की.
संबंधित खबर
और खबरें