Video: पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़
Video Patna-Gaya Passenger Train: पटना जंक्शन पर रविवार सुबह पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के लिए हजारों की संख्या में यात्री टूट पड़े. भीड़ के कारण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
By Paritosh Shahi | February 16, 2025 12:51 PM
Video Patna-Gaya Passenger Train: बिहार से महाकुंभ प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में पिछले एक महीने से भयंकर भीड़ उमड़ रही है. रविवार सुबह पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों को मशक्कत करनी पड़ी. कुछ लोग ट्रेन की दूसरी साइड आकर अंदर घुसने का प्रयास करते दिखाई दे रहे थे. जिस प्रकार से लोग ट्रेन में घुसने का प्रयास कर रहे थे उसे देखकर लग रहा तह कि कोई बड़ा हादसा हो जाएगा. बिहार से महाकुंभ जाने वाली किसी भी ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को ट्रेन में चढ़ने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. इस परिस्थिति से निपटने में आरपीएफ और पटना जीआरपी की पुलिस भी असमर्थ दिख रही है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की हुई मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए उन्होंने बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.