विस चुनाव में भाजपा को जवाब देगी जनता : दीपंकर

patna news: फुलवारीशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर माले ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 27, 2025 12:18 AM
feature

फुलवारीशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर माले ने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. ‘बदलो बिहार, बदलो सरकार’ यात्रा गुरुवार को फुलवारीशरीफ प्रखंड के कई गांवों में पहुंची, जहां जनसभाओं के माध्यम से नीतीश सरकार और भाजपा पर तीखे हमले किये गये. पुनपुन के नीमा गांव में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा बघरा रोड होते हुए फुलवारी के गंज इलाके में पहुंची. सभा में दीपंकर भट्टाचार्य ने भाजपा सरकार द्वारा चुनाव से पहले पहचान पत्र (वोटर आइडी) दोबारा बनवाने की योजना पर सवाल उठाते हुए इसे चुनावी साजिश करार दिया. उन्होंने दावा किया कि जनता अब सच्चाई जान चुकी है और चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी. फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने यात्रा के दौरान लोगों से आह्वान किया गया कि मौजूदा सरकार की विफलताओं के खिलाफ एकजुट हों और बदलाव के लिए भाकपा माले को मजबूत करें. गंज में जनसभा के दौरान अरवल विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा-जदयू की सरकार ने बिहार को पीछे धकेलने का काम किया है. काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि फुलवारीशरीफ को बदनाम करने की साजिश के तहत ‘आतंक का फुलवारी’ कहा गया. सभा में अमर, महानगर महासचिव अभ्युदय, विधायक दल के नेता महबूब आलम सहित दर्जनों नेताओं ने भाग लिया. अभियान में विधायक गोपाल रविदास, रामबली सिंह यादव, महानंद सिंह, फुलवारी प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव दास रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version