19 अप्रैल तक बिहार में आंधी-पानी के दौर के जारी रहने के आसार

19 अप्रैल तक बिहार में आंधी-पानी के दौर के जारी रहने के आसार

By Mithilesh kumar | April 15, 2025 7:27 PM
an image

संवाददाता,पटना बिहार में करीब एक हफ्ते से जारी काल बैसाखी से जुड़े मौसमी उपद्रवों (आंधी-पानी, ठनका और ओला वृष्टि ) का दौर अभी 19 अप्रैल तक जारी रहने के आसार दिख रहे हैं. आइएमडी ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी किया है. इन मौसमी घटनाओं के मद्देनजर पछता बोये गये गेहूं की कटनी और उसकी दंवरी पर असर पड़ सकता है.

आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को कैमूर ,रोहतास, औरंगाबाद, पूर्वी एवं दक्षिण मध्य बिहार में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा के साथ आंधी-पानी की स्थिति बन सकती है. गुरुवार को खासतौर पर उत्तरी, पूवी, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. बुधवार और गुरुवार को कई स्थानों पर ठनका ओर 10-50 मिलीमीटर तक बारिश होने की भी आशंका है. कुछ एक स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है.

————————

अप्रैल में लू का कहर से बिहार के अप्रभावी रहने की बन रही परिस्थतियां–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version