Saraswati Puja: पटना. राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकतर जिलों में सार्वजनिक रूप से सरस्वती पूजा करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है. इतना ही नहीं सरस्वती पूजा पर्व के अवसर पर विसर्जन जुलूस के लिए भी अनुज्ञप्ति प्राप्त करना अनिवार्य है. जिला प्रशासन की ओर से यह कहा गया है कि पूजा समिति के सदस्य निर्धारित समय सीमा के अंदर निबंधन करा लें तथा सदस्यों की सूची प्रशासन को उपलब्ध करा दें. जिला प्रशासन ने समितियों से अपील की है कि वे पारंपरिक एवम आध्यात्मिक तरीके से शांतिपूर्ण माहौल में पूजा सम्पन्न कराने के साथ साथ शरारती तत्वों पर नकेल कसने में प्रशासन का सहयोग करें.
संबंधित खबर
और खबरें