बच्चों के लिए व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ आयोजन

पटना राजापुर पुल के पास मैक्सवेल कॉम्प्लेक्स में 28 मई से 1 जून 2025 तक इस शिविर का आयोजन किया गया

By JUHI SMITA | June 2, 2025 6:24 PM
an image

संवाददाता, पटना गर्मियों की छुट्टी में विवेकानंद केंद्र की ओर से प्रत्येक वर्ष विद्यालय के बच्चों के लिए व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में पटना राजापुर पुल के पास मैक्सवेल कॉम्प्लेक्स में 28 मई से 1 जून 2025 तक इस शिविर का आयोजन किया गया. इसमें अपार्टमेंट के 17 बच्चों ने भाग लिया. प्रत्येक दिन चार घंटे की अवधि में इस शिविर में बच्चों को खेल-कूद, राष्ट्रभक्ति गीत, सूर्यनमस्कार, चित्रकला, समाज और विज्ञान से जुड़ी कई सारे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी दी गयी. विवेकानंद केन्द्र से प्रशिक्षक के रूप में धर्मदास, पटना विभाग संगठक और निर्मला दीदी, सह-नगर प्रमुख की उपस्थिति रही. एनआरपीडीसी के समापन के दिन संध्या में इन बच्चों के परिवारों के सहयोग से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अमृत परिवार के रूप में किया गया. वर्तमान समय में एकल परिवार के बढ़ते चलन को देखकर विवेकानंद केंद्र ने समाज को जोड़े रखने के लिए अमृत परिवार की संकल्पना रखी है. जिसके तहत कुछ परिवारों का समूह, जिसे संकुल कहा जाता है वे लोग आपसे में मिलकर अपने सांस्कृतिक और कुल की परंपरा को जीवंत बनाये रखने के लिए कुछ गतिविधियां करते हैं, जिससे आत्मीयता बढ़ती है व हमारा समाज सुदृढ़ होता है. ये बातें अमृत परिवार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भागलपुर से आये विजय वर्मा (अमृत परिवार प्रमुख, बिहार-झारखंड) ने कहीं. अतिथियों में केंद्र से सत्येन्द्र कुमार शर्माजी, शिवकुमार प्रसाद सिंह, शिखा सिंहजी परमार और डॉ अजय कुमार शाहीजी (सचिव, मैक्सवेल कॉम्प्लेक्स) ने अपने विचारों को रखा. कार्यक्रम में बच्चों ने प्रशिक्षण से सीखे हुए सूर्य नमस्कार और गीत की प्रस्तुति दी. इसके अलावा नाटक का भी मंचन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version