Bihar Land Survey: जमीन सर्वे पर लगेगी रोक? पटना हाईकोर्ट पहुंचा मामला

Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे जमीन सर्वे पर रोक लगाने के लिए पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह द्वारा एक याचिका दायर की गई है.

By Anand Shekhar | September 18, 2024 9:37 PM
feature

Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे जमीन के सर्वे पर रोक लगाने के लिए एक जनहित याचिका पटना हाइकोर्ट में बुधवार को दायर की गयी है. यह याचिका अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह द्वारा दायर की गई है. दायर याचिका में याचिकाकर्ता का कहना है कि राज्य में सर्वे का जो काम चल रहा है वह बहुत ही त्रुटिपूर्ण है.

सर्वे से राज्य की स्थिति होगी बदतर

राजीव रंजन सिंह की याचिका में कहा गया है कि सर्वे कराने के लिए किसी प्रकार के कानूनी तंत्र को नहीं अपनाया गया है. जो सर्वेक्षण किया जा रहा है, उससे राज्य की स्थिति और खराब होगी, लोगों के बीच झगड़े और परेशानी की संभावना बढ़ गई है. जिसकी वजह से भविष्य में मुकदमेबाजी बढ़ेगी. अदालतों में मुकदमों का बोझ बढ़ेगा. सर्वेक्षण में आम जनता को होने वाली परेशानियों को नजरअंदाज किया गया है.

अधिकारियों ने ज्ञापन का नहीं दिया जवाब तो दायर की याचिका

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्होंने इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी सात सितंबर को ज्ञापन दिया है. याचिकाकर्ता को इन दोनों अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. इसके बाद यह जनहित याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि ऐसे कई मामले हैं जिनमें जमीन के अधिकार को लेकर बहुत से मामले कोर्ट में लंबित हैं.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार लैंड सर्वे के लिए पटना में दो दिवसीय कार्यशाला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version