संवाददाता, पटना नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) में 11 जुलाई से स्नातकोत्तर पार्ट टू एवं पार्ट थ्री की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रवींद्र कुमार एवं कुलसचिव प्रो अभय कुमार सिंह ने परीक्षा के लिए गहन विचार विमर्श किया. कुलसचिव ने कुलपति को स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि 11 जुलाई को 622 तथा 12 जुलाई को 423 छात्र और छात्राओं की स्नातकोत्तर पार्ट टू एवं तीन की परीक्षाएं शुरू होगी. पार्ट टू और तीन के विषय भूगोल, गृह विज्ञान, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, हिंदी, इतिहास, लोक प्रशासन, ग्रामीण विकास तथा एमसीए. वहीं, 12 जुलाई को जिन विषयों की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, वे विषय हैं अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षा, उर्दू, पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन, संस्कृत, वनस्पति विज्ञान, गणित, वाणिज्य एवं एमसीए पार्ट थ्री. इस विश्वविद्यालय परिसर में 140 छात्रों एवं 100 छात्राओं के लिए छात्रावास में सीट उपलब्ध है. इसके अलावा परिसर में एक कैंटीन भी है.
संबंधित खबर
और खबरें