संवाददाता, पटना गृहरक्षकों की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा गुरुवार से गर्दनीबाग स्थित पटना हाइस्कूल में होनी है. इसके लिए पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबंध में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी किया है. गृहरक्षकों की सक्षमता जांच परीक्षा 15 मई से हो रही थी. भारी बारिश की वजह से मैदान में अधिक जलजमाव होने से 20 जून, एक जुलाई व दो जुलाई को होनेवाली सक्षमता जांच परीक्षा स्थगित हो गयी थी. 20 जून को रद्द सक्षमता जांच परीक्षा 17 जुलाई, एक जुलाई को रद्द परीक्षा 18 जुलाई व दो जुलाई को रद्द परीक्षा 19 जुलाई को होगी.
संबंधित खबर
और खबरें