बिहार में ट्रेन का इंतजार कर रही युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पिता का इलाज कराने आयी पीड़िता को खींचकर ले गए हैवान

Bihar News: बिहार में दिव्यांग पिता का इलाज कराने पहुंची युवती ट्रेन छूटने पर स्टेशन पर ही रूक गयी. अहले सुबह उसे हैवान खींचकर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला यूपी की रहने वाली है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 29, 2025 7:23 AM
an image

बिहार के गोपालगंज में रेलवे स्टेशन से एक युवती को मनचले उठाकर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. कुचायकोट थाने के सासामुसा रेलवे स्टशन पर सोमवार की सुबह चार बजे यह घटना घटी है. पीड़िता यूपी की रहने वाली है जो अपने पिता का इलाज कराने आयी थी. तीन युवकों ने उसे अपने हवस का शिकार बना लिया.

तीन युवकों ने युवती से किया गैंगरेप

कुचायकोट थाने के सासामुसा रेलवे स्टशन पर सोमवार की सुबह चार बजे यूपी की एक युवती के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित युवती यूपी के कुशीनगर से अपने पिता का इलाज कराने आयी थी. पुलिस ने घटना मे शामिल एक आरोपित सासामुसा के अभिषेक बिंद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो आरोपितों की तलाश मे पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

ALSO READ: Video: ‘साबित हुआ एक बिहारी सौ पर भारी’, वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक पर राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन को सुनिए

पिता का इलाज कराने आयी, ट्रेन छूटी तो स्टेशन पर रूकना पड़ा

बताया जाता है कि कुशीनगर की रहनेवाली युवती के पिता पैरालाइसिस अटैक से दिव्यांग हो गये है. वह पिता का इलाज करने के लिए गोपालगंज के श्यामपुर आयी थी. इलाज के बाद रविवार की रात वह पिता को लेकर लौटने के लिए सासामुसा रेलवे स्टशन पर पहुंची, लेकिन ट्रेन छूट गयी. इससे वह पिता के साथ स्टेशन पर ही रूक गयी.

चापाकल पर पानी भरने गयी तो खींच ले गए बदमाश

सोमवार की अहले सुबह चार बजे के आसपास युवती रेलवे स्टशन के चापाकल पर पानी भरने के लिए गयी, जहां तीन युवको ने उसे पकड़ लिया और जबरन मुंह दबाकर सुनसान जगह पर उसे लेकर गये. वहां तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

शोर मचाने लगी युवती तो पहुंची पुलिस

वारदात के बाद तीनों युवक फरार हो गये. वहीं, युवती शोर मचाती हुई रोने लगी. इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और जीआरपी को दी. कुचायकोट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़िता की निशानदेही के आधार पर एक आरोपित को पकड़ लिया, जिससे पूछताछ चल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version